Raipur Accident News: दिवाली के दिन दर्दनाक हादसा, घड़ी चौक पर तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार को कुचला, युवक की मौत
Raipur Accident News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिवाली की रात दर्दनाक हादसा (Raipur Accident News) हो गया. दिवाली की सुबह - सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौत हो गयी.
Accident News
Raipur Accident News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिवाली की रात दर्दनाक हादसा (Raipur Accident News) हो गया. दिवाली की सुबह - सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौत हो गयी.
स्कूटी सवार को बस ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक़, घटना राजधानी के गंज थाना के घड़ी चौक की है. सोमवार सुबह हादसा हुआ. एक युवक स्कूटी से जा रहा था. इसी बीच एक तेज रफ़्तार बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतना भयानक था कि युवक की मौके पर मौत हो गयी.
युवक की मौत
वहीँ, हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
अभी युवक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस युवक की पहचान में जुटी हुई है. साथ ही बस चालक की तलाश कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रहे हैं. जिससे कुछ पता चल पायेगा. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.