Railway Special Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... तीज पर्व पर महिलाओं के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन, यहां जानें पूरी डिटेल
Railway Special Train: तीज पर्व पर महिला यात्रियों के लिए रेलवे ने सौगात दी है। रायपुर-बिलासपुर से अनूपपुर और ताड़ोकी के बीच फेस्टिवल फास्ट मेमू ट्रेन चलाने की रेलवे ने घोषणा की है।
Railway Special Train
Railway Special Train:बिलासपुर। तीज पर्व पर महिलाओं की भीड़ और आवागमन को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं मायके जाती हैं। उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू ट्रेनें रायपुर-अनूपपुर और रायपुर-ताड़ोकी मार्ग पर चलाई जाएंगी। छत्तीसगढ़ में तीज पर्व महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। पर्व के दौरान बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और आसपास जिलों से हजारों महिलाएं अपने मायके जाती हैं। आम दिनों में पहले से ही ट्रेनें फुल रहती हैं और त्योहार में सीट मिलना और भी मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से रेलवे ने यह खास पहल की है। रेलवे का कहना है कि इस निर्णय से बिलासपुर सहित पूरे संभाग की महिलाओं को त्योहार पर मायके जाने में आसानी होगी।
अनूपपुर रूट की ट्रेनें-
गाड़ी संख्या 06803/06804 रायपुर-अनूपपुर-रायपुर तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू का संचालन 24 और 28 अगस्त को होगा। यह ट्रेन रायपुर से सुबह 4.50 बजे रवाना होकर बिलासपुर होते हुए 10.15 बजे अनूपपुर पहुँचेगी। वापसी ट्रेन दोपहर 1.30 बजे अनूपपुर से चलेगी और शाम 7.15 बजे रायपुर पहुँचेगी। बिलासपुर से सफर करने वाली महिलाओं को इस ट्रेन से बड़ी राहत मिलेगी।
ताड़ोकी रूट की ट्रेनें-
गाड़ी संख्या 06805/06806 रायपुर-ताड़ोकी-रायपुर फेस्टिवल फास्ट मेमू 25 और 29 अगस्त को चलेगी। यह ट्रेन रायपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर बिलासपुर, भाटापारा, दुर्ग रूट से होते हुए 10.15 बजे ताड़ोकी पहुँचेगी। वापसी ट्रेन दोपहर 12 बजे ताड़ोकी से रवाना होकर शाम 4.25 बजे रायपुर पहुँचेगी।