Raigarh Suicide News: पति की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने किया सुसाइड, साड़ी से फांसी लगाकर दी जान, 8 माह की थी गर्भवती
Raigarh Suicide News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर लगातार परेशान होकर आत्महत्या कर ली ही. यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था. वहीँ, अब एक और मामला रायगढ़ जिला से सामने आया है. यहाँ गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Raigarh Suicide News) कर ली. महिला 8 माह की गर्भवती थी.
Raigarh Suicide News: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर लगातार परेशान होकर आत्महत्या कर ली ही. यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था. वहीँ, अब एक और मामला रायगढ़ जिला से सामने आया है. यहाँ गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Raigarh Suicide News) कर ली. महिला 8 माह की गर्भवती थी.
महिला ने लगाई फांसी
मामला जिले के तमनार थाना क्षेत्र का है. घटना 9 अक्टूबर को हुई है. 8 माह की गर्भवती महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर जान देदी. महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला ने साड़ी से फांसी का फंदा बनाया और अपनी जिंदगी ख़तम कर ली. मृतिका की पहचान शीतल सारथी (27 साल) के रूप में हुई है.
8 माह की थी गर्भवती
जानकारी के मुताबिक़, मृतिका शीतल सारथी की शादी बसंत सारथी से हुई थी. करीब 4 साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह हुआ था. उनका 3 साल का एक बच्चा है. वर्तमान में वो 8 माह की गर्भवती थी. दोनों आमगांव में अपने पति के साथ किराए के मकान में रहते थी. दोनों पति पत्नी के बीच आय दिन विवाद हुआ करता था. किसी न किसी बात को लेकर दोनों झगड़ते रहते थे. पति लगातार प्रताड़ित करता था.
पति की प्रताड़ना से थी परेशान
पति की प्रताड़ना से तंग आकर 9 अक्टूबर को महिला ने आत्महत्या कर ली. साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर जान देदी. पति ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिठे ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. महिला के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. महिला के परिजन से पूछताछ करने पर पता चला पति की प्रताड़ना से जान दी. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 108-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.