Raigarh Engineer Suicide: जिंदल स्टील प्लांट की महिला इंजीनियर ने किया सुसाइड, कमरे में पंखे से लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

Raigarh Engineer Suicide: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सनसनीखज घटना सामने आयी है. जिंदल स्टील प्लांट में कार्यरत एक महिला इंजीनियर ने आत्महत्या कर (Jindal Steel Plant Engineer Suicide) ली.

Update: 2025-09-09 05:41 GMT

Raigarh Engineer Suicide: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सनसनीखज घटना सामने आयी है. जिंदल स्टील प्लांट में कार्यरत एक महिला इंजीनियर ने आत्महत्या कर (Jindal Steel Plant Engineer Suicide) ली. युवती ने फांसी लगाकर जान देदी. महिला इंजीनियर की लाश हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली है.

मामला मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है. मृतक युवती की पहचान मोनालिसा नायक (उम्र 30) के रूप में हुई है. मोनालिसा नायक पड़ोसी प्रांत ओडिशा के केउंझर की रहने वाली थी. वह वर्त्तमान में जिंदल स्टील प्लांट में इंजीनियर के रूप में कार्यरत थी. मोनालिसा नायक जिंदल गर्ल्स हॉस्टल स्थित कमरे में रहती थी.

सोमवार को मोनालिसा नायक ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान देदी. जानकारी के मुताबिक़, सोंमवार को वो अपनी एक सहेली के साथ वार्षिक मेडिकल चेकअप के लिये जिंदल फोर्टिस अस्पताल गई हुई थी. वहां से लौटेते ही जिंदल गर्ल्स हॉस्टल स्थित कमरे में चली गई. उसके बाद खाना खाकर अपने कमरे में चली गई. 

शाम पांच बजे जब उसकी सहेली कमरे में उसे बुलाने गयी तो कमरा बंद था उसने कई बार आवाज दी लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद इसकी जानकारी हॉस्टल के मैनेजर को दी गई. मास्टर चाबी से दरवाजा खोला गया तो अंदर मोनालिसा की लाश फांसी पर लटकती मिली. 

इसकी सूचना कंपनी प्रबंधन और पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को फांसी से उतरवाया गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. प्राथमिक दृष्टि से यह आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीँ, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Tags:    

Similar News