Pandit Pradeep Mishra Maharaj: शिव महापुराण कथा सुनने आए दो लाख श्रद्धालुओं से दुर्ग पुलिस ने की यह अपील...जानिए

Shiva Mahapuran katha: दुर्ग पुलिस द्वारा विगत 20 दिनों से लगातार वाहन चालकों एवं आम नागरिको तक पहुच कर हेलमेट एवं सिट बेल्ट लगाने समझाईस देते हुए अपील की जा रही है। कथा सुनने आए श्रद्धालुओं को 21 डे चैलेंज की जानकारी संबंधित पॉम्प्लेट वितरण किया गया।

Update: 2024-06-01 15:19 GMT

Pandit Pradeep Mishra Maharaj दुर्ग।अम्लेश्वर में हो रहे शिव महापुरान कथा के छठे दिन कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज द्वारा कथा सुनने आए लगभग दो लाख श्रद्धालुओं को दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम फॉलो गुड हेबिट 21 डे चैलेंज से अवगत कराया गया। दो पहिया वाहन चालक के दौरान हेलतेट लगाने, चारपहिया वाहन चलाते समय सिट बेल्ट लगाने एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचने व नियम का पालन करने मंच से श्रद्धालुओं से अपील की गई। दुर्ग पुलिस की अन्य जागरूकता कार्यक्रम एवं कथा स्थल पर की गई व्यवस्था की प्रशंसा की गई।

एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर वाहन चालको को वाहन चलाने के दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने को कहा गया। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा चलाये जा रहे फॉलो गुड हेबिटस अभियान के तहत लगातार विगत 20 दिनो से 21 डे चैलेंज की जानकारी जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से दी जा रही है।

यातायात पुलिस दुर्ग के जवानों द्वारा कथा सुनने आए श्रद्धालुओं को 21 डे चैलेज की जानकारी संबंधित पॉम्प्लेट वितरण किया गया। विगत 20 दिनों से चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत चौक चौराहे, शासकीय एवं प्राईवेट संस्था के कर्मचारी अधिकारी, मार्निगवॉक एवं प्ले ग्राउण्ड में आने वाले आमजन, शाम के समय परिवार के साथ पार्क जाने वाले, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल इत्यादि जगहो पर यातायात पुलिस की मुहिम से अवगत कराया गया। 21 दिन तक लगातार दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट लगाने से और चार पहिया वाहन चालन के दौरान सीट बेल्ट लगाते हो तो 22वें दिन से वे आपके अच्छी आदत में सुमार हो जायेगा। इसके पश्चात आप बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाते है तो आपको स्वयं असुरक्षित एवं असुविधाजनक महसूस होता है और आपके अंदर एक अच्छी आदत सुमार हो जाती है की जानकारी दी जा रही है।

Tags:    

Similar News