Naxalite Encounter News: एनकाउंटर में मारे गये दो महिला नक्सली समेत पांच माओवादी, हथियार भी बरामद...

Naxalite Encounter News: अबूझमाड़ में हुये मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जवानों ने दो महिला माओवादी सहित पांच नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मौके से नक्सलियों के हथियार भी बरामद किये है।

Update: 2025-01-06 07:26 GMT

Naxalite Encounter News: नारायणपुर/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नाराणपुर-दंतेवाड़ा के अबूझमाड़ में हुये मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है। मृत माओवादियों में दो महिला नक्सलियों का भी शव शामिल है। मारे गये नक्सलियों में डीकेएसजेडसी पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सीनियर कैडर शामिल है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, नक्सल विरोधी अभियान में चार जिला दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। 4 जनवरी को जवानों को जंगल में आते देख नक्सलियों ने आंधाधूंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की।

फायरिंग खत्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन किया गया। इस दौरान दो महिला नक्सली सहित पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव को बरामद किया गया। मृत नक्सलियों में डीकेएसजेडसी पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सीनियर कैडर शामिल है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है।

सुरक्षाबलों ने मौके से एके 47, एसएलआर जैसे आटोमैटिक हथियार बरामद किया गया है। साथ ही अभी भी सर्च अभियान जारी है। मुठभेड़ की पूरी जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पुलिस द्वारा दी जाएगी।


Tags:    

Similar News