Narayanpur Naxal Dump: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता: भारी मात्रा में नक्सल डंप बरामद

Naxal Dump Baramad: नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों की ओर से नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में सुरक्षाबलों ने कोड़लियर मिचिंगपारा के जंगल में भारी मात्रा में नक्सल डंप बरामद किया है। हथियाार के साथ ही नक्सल साहित्य और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की गई है।

Update: 2025-09-29 07:46 GMT

Naxal Dump Baramad: नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों की ओर से नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में सुरक्षाबलों ने कोड़लियर मिचिंगपारा के जंगल में भारी मात्रा में नक्सल डंप बरामद किया है। हथियाार के साथ ही नक्सल साहित्य और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की गई है।  

सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सली डंप बरामद

कोहकामेटा थाना क्षेत्र कोड़लियर मिचिंगपारा के जंगल में 27 सितंबर को डी माइनिंग और सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों और  बीडीएस की टीम ने जब आईईडी होने संभावना पर सर्चिंग अभियान चलाया, तो वहां से भारी मात्रा में नक्सली डंप बरामद हुआ। इस दौरान विस्फोटक सामाग्री, वायर, बैटरी, नक्सली वर्दी, नक्सल साहित्य और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की गई।

इलाके में एक्टिव है नक्सलियों की कुतुल एरिया कमेटी

इसी के साथ ही सुरक्षाबलों ने यह भी पुष्टी की है कि जिस इलाके से नक्सली डंप बरामद किया गया है, उस इलाके में नक्सलियों की कुतुल एरिया कमेटी सक्रीय है। जो कि सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोटक लगाते हैं। इसी के साथ ही उनका कहना है कि पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियां लगातार सर्चिंग और डी माइनिंग ऑपरेशन चलाकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

सुरक्षाबलों ने तीन इनामी नक्सलियों को किया था ढेर 

बता दें कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने 25 सितंबर को कोड़लियर क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाकर 5-5 किलो का 5 आईडी को बरामद किया गया था, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिय गया था। इसके अलावा 28 सितंबर को कांकेर जिले के तीयारपानी और छिंदखड़क के जंदलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ था। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। जिनकी पहचान सीतानदी एरिया कमेटी कमांडर, उप कमांडर और सदस्य के रूप में हुई है। तीनों पर 14 लाख का इनामी घोषित था।              

 

Tags:    

Similar News