Mungeli News: कलेक्टर - एसपी ने किया राज्य भंडार गृह निगम के गोदाम का निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस

Mungeli News: कलेक्टर-एसपी ने राज्य भंडार गृह निगम धपई गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Update: 2025-01-31 05:38 GMT

Mungeli News: मुंगेली। खाद्य सुरक्षा और भंडारण व्यवस्था की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ राज्य भंडार गृह निगम धपई गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने गोदाम में संग्रहित चावल की गुणवत्ता, स्टॉक की उपलब्धता और रखरखाव की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मौके पर कनिष्ठ तकनीकी सहायक और डिपो इंचार्ज की अनुपस्थिति पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गोदाम में नान एवं वेयरहाउस के जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है और यदि वे समय पर अनुपस्थित पाए जाते हैं, तो यह अनुशासनहीनता को दर्शाता है।

कलेक्टर ने कहा कि खाद्यान्न की गुणवत्ता सरकारी मानकों के अनुरूप होनी चाहिए। साथ ही मिलर्स को शासन के निर्देशों के अनुसार चावल जमा करना सुनिश्चित कराएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गोदाम में यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खाद्य भंडारण व्यवस्था की नियमित निगरानी जारी रहेगी, ताकि जनता को गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध हो सके।

जिला प्रबंधक प्रमोद कुमार जांगड़े ने बताया कि माह फरवरी 2025 का पीडीएस भंडारण निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जा चुका है, जिस पर कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News