महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने आपके पास है तीन स्पेशल ट्रेनें, आपकी यात्रा का रूट ऐसे रहेगा
SECR छत्तीसगढ़ के साथ ही महाराष्ट्र और ओड़िशा के दर्शनार्थियों को महाकुंभ मेले में प्रयागराज ले जाने और वापस गंतव्य तक छोड़ने की पूरी तैयारी कर रखी है। दर्शनार्थियों को ज्यादा से ज्यादा कंफर्म बर्थ मिले इसके लिए तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। एसईसीआर ने रूट भी तय कर दिया है। रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी एवं बिलासपुर-वाराणसी के बीच यह ट्रेन तीन फेरे लगा रही है। इसके पीछे मंशा यही है कि दर्शनार्थियों को प्रयागराज पहुंचने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
बिलासपुर। महाकुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों से बचाने और कंफर्म बर्थ और सीटें उपलब्ध कराने के लिए एसईसीआर रेलवे की तैयारी चल रही है। एसईसीआर ने अभी से ही इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी है। तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। रूट कुछ इस तरह है। रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी एवं बिलासपुर-वाराणसी के बीच ट्रेनें तीन फेरे लगा रही है।
यात्रियों व दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेनों का नंबर भी जारी कर दिया है। मसलन 08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल, 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल एवं 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन व्हाया बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के बीच चलाई जा रही है। इसके अलावा रेलवे द्वारा दो कनेक्टिंग ट्रेनें जो एसईसीआर से होकर गुजरती है इसे भी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का नाम दिया गया है और यह ट्रेन भी चलाई जा रही है। 08530/08529 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखपट्टनम एवं 08562/08561 विशाखपट्टनम-गोरखपुर–विशाखपट्टनम कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का नाम दिया गया है। ये दोनों ट्रेनों का रूट इस तरह रहेगा।
रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों पर इनका स्टापेज रहेगा। यहां यात्रियों के चढ़ने उतरने के लिए स्टापेज दिया गया है। कुछ देर इन स्टेशनों पर ठहरने के प्रयागराज तक जाएगी। प्रयागराज से फिर ये ट्रेनें इन्हीं रुटों से होते हुए वापस यात्रियों को अपने गंतव्य तक छोड़ेगी।
0 चलेंगी 3000 स्पेशल ट्रेनें
प्रयागराज महाकुंभ के दौरान दर्शनार्थियों व यात्रियों को अधिकाधिक सुविधा के लिए रेलवे द्वारा तीन हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा मेला स्पेशल के नाम से 10 हजार से अधिक ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। मध्यप्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए या यूं कहें कि छत्तीसगढ़ के ऐसे यात्री जो मध्यप्रदेश के गोंदिया, बालघाट व जबलपुर से अपनी यात्रा प्रारंभ करना चाहते हैं तो दक्षिण रेलवे द्वारा पांच स्पेशल ट्रेनें इन्हीं रूट पर चलाई जा रही है।
.0 गोंदिया, बालाघाट के बीच स्पेशल ट्रेनें
06005/06006 कन्याकुमारी-गया- कन्याकुमारी साप्ताहिक कुंभ मेले स्पेशल
06021/06022 कोचुवेलि-गया-कोचुवेलि साप्ताहिक कुंभ मेले स्पेशल
06001/06002 चेन्नई सेंट्रल-गोमती नगर-चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक कुंभ मेले स्पेशल
06003/06004 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी साप्ताहिक कुंभ मेले स्पेशल
06007/06008 कोचुवेलि- बनारस-कोचुवेलि साप्ताहिक कुंभ मेले स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
0 कन्याकुमारी-गया-कन्याकुमारी साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल
यह स्पेशल ट्रेन कन्याकुमारी से गया के लिए 06 एवं 20 जनवरी, 2025 को रवाना होगी। गया से कन्याकुमारी के लिए 09 एवं 23 जनवरी, 2025 को रवाना होगी। स्पेशल ट्रेन का ठहराव कन्याकुमारी, रेन, कोविलपट्टी, तिरुच्चिरापलि, विल्लुपुरम जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर होकर गया के लिए परिचालन होगा । इस स्पेशल ट्रेन में 06 एसी थ्री, 06 स्लीपर, 01 लगेजवन, 02 एसएलआरडी सहित 15 कोच के साथ रवाना होगी ।
0 गोमतीनगर चेन्नई सेंट्रल विकली स्पेशल ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन चेन्नई से गोमती नगर के लिए 08, 15 एवं 22 जनवरी, 2025 एवं 05, 19 एवं 26 फरवरी, 2025 को रवाना होगी। गोमती नगर से चेन्नई के लिए 11, 18 एवं 25 जनवरी तथा 08 एवं 22 फरवरी, 2025 को रवाना होगी। स्पेशल ट्रेन का ठहराव चेन्नई, गुडूर जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर होकर गोमती नगर के लिए परिचालन होगा। इस स्पेशल ट्रेन में 04 एसी थ्री, 06 स्लीपर, 01 लगेजवन, 07 एसएलआरडी सहित 18 कोच के साथ रवाना होगी ।
0 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल
- यह स्पेशल ट्रेन कन्याकुमारी से बनारस के लिए 17 फरवरी, 2025 को रवाना होगी । इसी प्रकार बनारस से कन्याकुमारी के लिए 20 फरवरी, 2025 को रवाना होगी । यह स्पेशल ट्रेन का ठहराव कन्याकुमारी, रेन, कोविलपट्टी, तिरुच्चिरापलि, विल्लुपुरम जंक्शन, विजयवाड़ा जंक्शन, बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर होकर बनारस के लिए परिचालन होगा इस स्पेशल ट्रेन में 06 एसी थ्री, 06 स्लीपर, 01 लगेजवन, 02 एसएलआरडी सहित 15 कोच के साथ रवाना होगी।