CG Weather Alert: बारिश की चेतावनी, कड़कड़ाती ठंड के बीच गिरेंगे ओले, 27 और 28 दिसंबर को गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल...

CG Weather Alert: पहाड़ी वालों राज्यों जमकर बर्फबारी हो रही है। इसका असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनों से प्रदेश में ठंड़ी हवा चल रही है। माना जा रहा है कि अगले एक दो दिनों में और ठंड बढ़ेगी। 27 और 28 दिसंबर को कई जिलों में बादल छाने के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। 29 दिसंबर से फिर मौसम शुष्क होने लगेगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड का असर बढ़ेगा।

Update: 2024-12-25 13:16 GMT

CG Weather Alert: रायपुर। प्रदेश का मौसम बदल रहा है। सुबह से ठंडी हवाएं चल रही है। यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ के कारण जारी है। प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बून्दाबांदी भी हुई है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। वहीं, रायपुर मौसम विभाग ने 27 व 28 दिसंबर के लिए प्रदेश में गरज चमक के साथ वज्रपात, ओले व हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है। न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

जानिए मौसम विभाग ने क्या कुछ कहा

रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण आंध्र प्रदेश-उत्तरी तमिलनाडु तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य क्षेत्र पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र आज, 25 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 0830 बजे दक्षिण आंध्र प्रदेश-उत्तरी तमिलनाडु तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र पर स्थित है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके उसी क्षेत्र में धीरे-धीरे कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है। 

कल पंजाब और उसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अब हरियाणा और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर स्थित है।

रायपुर शहर के लिए पूर्वानुमान

आज 25 दिसम्बर को आकाश सामान्यतः मेघमय रहने के साथ हल्की वर्षा या फुहारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28°C और 18°C के आसपास रहने की संभावना है।

जानिए तापमान

लालपुर रायपुर में 28.8, माना एयरपोर्ट 28.3, बिलासपुर 26.6, पेंड्रारोड़ 26.9, अम्बिकापुर 26.7, जगदलपुर 26.6, दुर्ग 28.8, राजनांदगांव 28.0 रहा। 

इन राज्यों में होगी बारिश

दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।27 दिसंबर से राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश और गरज के साथ बौछारों में वृद्धि होगी, जो उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के हिस्सों तक फैल जाएगी


Tags:    

Similar News