Korba News: कोरबा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रात में खाना खाकर सोया सुबह मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
Korba News: छत्तीसगढ़ कोरबा जिले से हैरान कर देने वाली घटना आयी है. एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई. युवक खाना खाने के बाद सोया तो सोया हो रह (Korba Death News) गया. वह उठा ही नहीं.
Korba News: कोरबा: छत्तीसगढ़ कोरबा जिले से हैरान कर देने वाली घटना आयी है. एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई. युवक खाना खाने के बाद सोया तो सोया हो रह (Korba Death News) गया. वह उठा ही नहीं. उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना से हड़कंप मच गया है.
क्या है मामला
मामला जिले के करतला थाना क्षेत्र का है. मृतक की करतला थाना अंतर्गत रवानाडांड गांव में रहने वाले 25 वर्षीय शिवलाल के रूप में हुई है. शिवलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शनिवार की रात शिवलाल खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोया लेकिन अगले दिन उठा नहीं.
जानकारी के मुताबिक़, शिवलाल रोजी-मजदूरी का काम करता था. हमेशा की तरह 1 नवंबर, शनिवार को भी मजदूरी करने गया हुआ था. शनिवार की शाम को वह काम से घर लौटा. उसके बाद वो भैंसमा बाजार घूमने के लिए गया हुआ था. बाजार से आकर शिवलाल ने खाना खाया और खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया था.
रात में सोया युवक सुबह मिली लाश
सुबह शिवलाल अपने कमरे से बाहर नहीं आया. न ही कमरे से कोई हलचल हुई. परिजनों ने उसे आवाज भी दी लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने अंदर जाकर देखा तो शिवलाल सोया हुआ था. उन्होंने उसे उठाने की कोशिश की. लेकिन नहीं उठा. उसकी मौत हो चुकी थी.
जांच में जुटी पुलिस
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है.