Korba News: चलती ई-रिक्शा में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, टाइम पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, तबियत बिगड़ने पर भागी मितानिन... परिजन ने लगाए गंभीर आरोप

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक महिला ने चलती ई-रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया है. क्योंकि महिला को समय रहते एम्बुलेंस नही मिला. जिस वजह से ई-रिक्शा में अस्पताल जाने लगी लेकिन पहुंचने से पहले ही ई-रिक्शा में बच्चे को जन्म दे दिया.

Update: 2025-11-20 11:54 GMT

Korba News: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक महिला ने चलती ई-रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया है. क्योंकि महिला को समय रहते एम्बुलेंस नही मिला. जिस वजह से ई-रिक्शा में अस्पताल जाने लगी लेकिन पहुंचने से पहले ही ई-रिक्शा में बच्चे को जन्म दे दिया.  

क्या है मामला 

मामला जिले के अयोध्यापुरी दर्री का है. अयोध्यापुरी दर्री का रहने वाला बाबूलाल विश्वकर्मा जो राज मिस्त्री का काम करता है. उसकी पत्नी का नाम सीमा विश्वकर्मा है. उसकी पत्नी सीमा विश्वकर्मा गर्भवती थी. वहीँ, उनके दो बच्चे भी हैं. सीमा विश्वकर्मा के डिलीवरी का समय नजदीक था. इसी बीच बुधवार सुबह पत्नी सीमा विश्वकर्मा को लेबर पेन होने लगा.

समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस

सीमा विश्वकर्मा के पेट में तेज दर्द होने पर परिजन उसे तत्काल बस्ती के पास स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. महिला को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करया गया. वहां महिला की जांच की गयी. जांच में पता चला महिला के शरीर में खून की कमी है. जिसके बाद स्टाफ ने महिला को जिला मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी. 

 ई-रिक्शा में महिला ने जन्मा बच्चा 

स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ के सलाह पर मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए एम्बुलेंस को कॉल किया गया. लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची. काफी देर तक एम्बुलेंस का इंतज़ार किया गया. नहीं एम्बुलेंस नहीं आयी. जिसके बाद  स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी ने एक ऑटो चालक को कॉल कर बुलाया. ई-रिक्शा से महिला को अस्पताल ले जाया जाने लगा. इसी बीच महिला ने चलती ई-रिक्शा में ही रास्ते में बच्चे को जन्म दिया. 

हालांकि गनीमत रही बच्चे और माँ को कुछ भी नहीं हुआ दोनो स्वस्थ है. जिसके बाद किसी तरह वे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. वहां महिला और नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ दोनों का इलाज जारी है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. महिला के पति ने लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही मितानिन पर गंभीर आरोप लगा है. उन्होंने बताया पत्नी की हालत बिगड़ने पर मितानिन वहां से चली गयी.

वहीँ, इस पूरे मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एसएन केसरी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा,  महिला ने चलती ई-रिक्शा में नवजात को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चा स्वस्थ है. दोनों को जिला कॉलेज अस्पताल भर्ती किया गया है. मामले की जांच कराइ जा रही है. जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. 

Tags:    

Similar News