Korba News: शराब के नशे में धुत महतारी एक्सप्रेस का ड्राइवर, गर्भवती महिला को लेने निकला, लेकिन बीच सड़क गाड़ी खड़ा लेने लगा झपकी
Korba News: कोरबा में महतारी एक्सप्रेस- 102 के ड्राइवर की लापारवाही सामने आयी (Korba Mahatari Express News) है. जिसके वजह से बड़ी घटना होते होते टल गयी.
Korba Mahatari Express News
Korba Mahatari Express News: कोरबा: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘डायल 102 महतारी एक्सप्रेस’ एक बार फिर अब सवालों के घेरे में आ गई है. कोरबा में महतारी एक्सप्रेस- 102 के ड्राइवर की लापारवाही सामने आयी (Korba Mahatari Express News) है. जिसके वजह से बड़ी घटना होते होते टल गयी. गर्भवती डिलीवरी के लिए लेने जा रहा महतारी एक्सप्रेस का ड्राइवर नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. इतना ही नहीं बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी कर सो गया.
शराब पीकर गाड़ी चला रहा था महतारी एक्सप्रेस का ड्राइवर
मामला जिले के हरदी बाजार पुलिस थाने का है. महतारी एक्सप्रेस- 102 का ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. इसके बाद वह बीच रास्ते में ही हरदी बाजार से बलौदा जाने वाली सड़क पर मुडापार गाँव के पास गाड़ी खड़ा कर के सो गया.
सड़क पर गाड़ी खड़ा कर सो गया
जानकारी के मुताबिक़, महतारी एक्सप्रेस- 102 के ड्राइवर की पहचान भुवन प्रसाद के रूप में हुई है. वह गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए लेने कोरबी से निकला था. वह शराब पीलर गाड़ी चला रहा था. वह इस कदर नशे में धुत था कि सड़क पर लहरा कर वाहन चला रहा था. वह गाड़ी नहीं संभाल पा रहा था.
इसी बीच उसने सड़क पर गाड़ी कड़ी और और सो गया. तभी वहां गुजरने वाले लोगों ने गाड़ी सड़क किनारे करने के लिए कहा. लेकिन वह नशे में था. वह ड्राइवर सीट पर सो रहा था.
विभाग के अधिकारियों से शिकायत
जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों और हरदी बाजार पुलिस को दी. पाली क्षेत्र के बीएमओ अनिल शराब को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.