Kondagaon News: CG में कबड्डी मैच के दौरान बड़ा हादसा: करंट की चपेट में आए खिलाड़ी, 3 की मौत, 3 घायल, जानिए कैसे हुआ दिल दहला देने वाला हादसा

शनिवार की रात कबड्डी मैच के दौरान आए आंधी तूफान से मैच के लिए लगाया गया टेंट उखाड़कर 11 केवी की बिजली लाइन से टकरा गया। करंट की चपेट में 6 लोग आए जिनमें तीन की मौत हो गई और बाकी तीन में से दो की भी स्थिति गंभीर है। जिनका इलाज चल रहा है।

Update: 2025-09-21 06:00 GMT

Kondagaon News

Kondagaon कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शनिवार की रात कबड्डी मैच के दौरान करंट की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई वही तीन युवक घायल हो गए। घायलों में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मामला विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का है।

बड़ेराजपुर ब्लॉक के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम रावसवाही में शनिवार की शाम कबड्डी का मैच आयोजित किया गया था। मैच चलते-चलते रात हो गई। मैच देखने के लिए आसपास के गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में आए हुए थे। कबड्डी मैच के दौरान अचानक मौसम बदला और तेज आंधी तूफान शुरू हो गई तभी मैदान में कबड्डी मैच के लिए लगाया गया टेंट उखड़ कर 11 केवी के बिजली लाइन से टकरा गया। जिसके चलते टेंट में फैले करंट की चपेट में कुल छह लोग आ गए। जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन घायल हो गए।

घटना के बाद अन्य ग्रामीणों ने सभी तत्काल विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने परीक्षण के उपरांत तीन को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में सतीश कुमार नेताम (24) निवासी गरांजडीही,कोंडागांव,श्याम नेताम (25) पांडे पारा कोंडागांव,सुनील शोरी (25) बांसकोट कोंडागांव शामिल है।

इसके अलावा तीन घायल हैं। घायलों में 16 वर्षीय शिवम दास निवासी बांसकोट और 25 वर्षीय सुविलाल मरकाम निवासी रावसवाही की स्थिति गंभीर है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है, उन्होंने मुआवजे की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंच गए वही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News