Kondagaon Murder News: थप्पड़ का बदला मौत! कुल्हाड़ी से मारकर युवक की हत्या, एक के बाद एक किये 17 वार, फिर सिर काटकर गड्ढे में दफनाया

Kondagaon Murder News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामूली सी बात पर एक युवक की सिर काट कर हत्या कर दी (Kondagaon Murder News) गयी.

Update: 2025-12-09 07:40 GMT

Kondagaon Murder News

Kondagaon Crime News: कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामूली सी बात पर एक युवक की सिर काट कर हत्या कर दी (Kondagaon Murder News) गयी. उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया. एक के बाद एक उसपर कुल्हाड़ी से लगातार कई वार किये. वजह सिर्फ इतनी सी थी युवक ने आरोपी को थप्पड़ मारा था.

युवक का सिर काट कर हत्या 

मामला जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम चनाभरी का है. मृतक की पहचान बाड़ागांव के रहने वाले लछीन्दर पांडे (24 साल) के रूप में हुई है. आरोपी श्यामलाल नेताम (26 साल) है. आरोपी श्यामलाल नेताम ने आपसी रंजिश में कुल्हाड़ी से मारकर लछीन्दर पांडे की हत्या कर दी. उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. और फिर उसके शव को थैली में भरकर तालाब किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया. वहीँ, धड़ को विश्रामपुरी जंगल में फेंक दिया था. 

जगंल में मिली थी सिर कटी लाश 

जानकारी के मुताबिक़, 5 दिसंबर को विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसमी के आश्रित गांव गोविंदपुर से लगे चनाभरी के जंगल में एक युवक की सिर कटी लाश मिली थी. बिना सिर के लाश मिलने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टंम के लिए भेजा गया. जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया.

शव के कपड़ों से हुई लाश की पहचान

कपड़ों के आधार पर युवक की पहचान लछीन्दर पांडे (24 साल) के रूप में हुई. लोगों से पूछताछ करने पर पता चला मृतक बदमाश था. हमेशा किसी न किसी से झगड़ा होता था.  कुछ दिन पहले श्यामलाल नेताम (26 साल) और रामू नेताम से विवाद हुआ था. जिसके आधार पर पुलिस ने श्यामलाल को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर पहले तो उसने इंकार कर दिया. बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर गुनाह कुबूल किया. 

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

उसने बताया, विश्रामपुरी साप्ताहिक बाजार में लछीन्दर से उसका विवाद हुआ था. जिसमे उसने थप्पड़ मार दिया था. इसी का बदला लेने के लिए वो लछीन्दर को बहला-फुसलाकर जंगल ले गया था. जहाँ कुल्हाड़ी से मारकर उसकी ह्त्या कर दी. उसपर 17 बार वार किये जिससे उसकी मौत हो गयी. फिर कटे हुए सिर को तालाब किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया और शव को वहीँ छोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे आरोपी रामू नेताम की तलाश जारी है. 


Tags:    

Similar News