CG News: गौ हत्या पर बवाल, विहिप-बजरंग दल ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच

CG News: कोंडागांव में फरसगांव थाना क्षेत्र के सोनाबेड़ा जंगल में कुछ आरोपियों ने मांस खाने की नियत से गाय की हत्या कर दी।

Update: 2025-09-04 09:15 GMT

Kondagaon me gau hatya: फरसगांव थाना क्षेत्र के सोनाबेड़ा जंगल में कुछ आरोपियों ने मांस खाने की नियत से गाय की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे और वीडियो बनाया। वीडियो बनाता देख आरोपी मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना तत्काल फरसगांव थाना पुलिस को दी गई, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


बताया जा रहा है की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अपने टीम के साथ मौके पर आ पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपी गाय के शव को आधा काटने के साथ ही फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया गया है।

मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू धर्मावलंबियों में गहरा आक्रोश है। संगठनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाती हैं और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकती हैं।


Tags:    

Similar News