Kanker News: नवजात का शव मुंह में लेकर घुमता रहा कुत्ता, मंजर देख कांप उठे लोग, जांच में जुटी पुलिस
Navjat Ko Kutte Ne Nocha: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानूप्रतापपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां नवजात शिशु के भ्रूण को खुले में फेंक दिया गया, जिसे कुत्ते ने नोच डाला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।
Kanker New
Navjat Ko Kutte Ne Nocha: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानूप्रतापपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां नवजात शिशु के भ्रूण को खुले में फेंक दिया गया, जिसे कुत्ते ने नोच डाला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।
भ्रूण को नोचते कुत्ते का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
भानूप्रतापपुर के सुभाष नगर क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां नवजात शिशु के भ्रूण को खुले में फेंक दिया गया, जिसे कुत्ते ने नोच डाला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। भ्रूण को नोचते कुत्ते का फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच पड़ताल तेज कर दी है। साथ ही लोगों से शांती बनाए रखने और इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर पुलिस को अवगत कराने की अपील की गई है।
वायरल होते हुए पुलिस के पास जा पहुंची तस्वीर
देर रात जब लोगों ने एक कुत्ते को नवजात शिशु के भ्रूण को नोचते देखा, तो हड़कंप मच गया। लोगों ने इसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह तस्वीर वायरल होते हुए पुलिस के पास जा पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने इक मामले में एक्शन लिया।
गर्भपात कराने वाले अस्पताल और भ्रूण को फेंकने वाले की तलाश जारी
वायरल तस्वीरों के आधार पर पुलिस ने भ्रूण की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। वहीं गर्भपात कराने वाले अस्पताल और भ्रूण को फेंकने वाले की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर इस मामले में जांच पड़ताल शुरु कर दी है। इसी के साथ ही लोगों से शांती बनाए रखने और किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर पुलिस को अवगत कराने की अपील की गई है।