Kabirdham Crime News: घर के सेप्टिक टैंक में मिली नवविवाहिता की लाश, शादी के 2 महीने बाद से थी लापता, ससुर पर हत्या का शक

Kabirdham Crime News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ नवविवाहिता की लाश घर के सेप्टिक टैंक में मिली है. सड़ी-गली हालत में शव मिला है.

Update: 2025-12-12 04:58 GMT

Kabirdham Crime News

Kabirdham Crime News: कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ नवविवाहिता की लाश घर के सेप्टिक टैंक में मिली है. नवविवाहिता 4 माह से लापता थी वहीँ अब एक घर के टंकी से सड़ी-गली (Kabirdham Murder News) हालत में शव मिला है.  

 सेप्टिक टैंक में मिली नवविवाहिता की लाश

मामला जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांधाटोला का है. मृतका की पहचान बांधाटोला गांव की रहने वाली कामिनी निषाद के रूप में हुई है. कामिनी निषाद सितंबर महीने में अचानक लापता हो गई थी. वहीँ अब गुरुवार को घर के सेप्टिक टैंक में उसकी लाश मिली है. जो पूरी तरह सड़ चुकी है. 

6 महीने पहले हुआ लव मैरिज

जानकारी के मुताबिक़, कामिनी निषाद की जुलाई 2025 को भोजराज पटेल के साथ प्रेम विवाह हुआ था. दोनों की इंटरकास्ट लव मैरिज हुई थी. इस शादी से भोजराज के परिवार वाले खुश नहीं थे. कामिनी निषाद शादी के बाद भोजराज के ही घर पर रहने लगी थी. 

शादी के दो माह बाद से थी लापता 

इसी बीच शादी के दो माह बाद ही सितंबर महीने में वो अचानक लापता हो गई थी. पति भोजराज पटेल ने उसे ढूंढने की कोशिश की पर कुछ नहीं पता चला. जिसके बाद 7 नवंबर को उसने थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस केस दर्ज मामले की जांच में जुट गयी. कामिनी को ढूंढने की कोशिश जारी थी.

इसका खुलासा तब हुआ जब गुरुवार को घर के सेप्टिक टैंक से अचानक तेज बदबू आने लगी. आसपास हर तरफ बदबू फ़ैल गयी थी. किसी अनहोनी की आशंका के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. 

ससुर पर हत्या की आशंका 

जब सेप्टिक टैंक की जांच की गई तो उसमे लाश मिली. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. शव किसी और का नहीं कामिनी निषाद का था. जो सड़-गल चूका था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों ने मृतिका के ससुर पर हत्या का शक जताया है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Tags:    

Similar News