Kabirdham Accident News: CG में दर्दनाक हादसा, 3 की मौत... अज्ञात वाहन ने बाइक सवार लोगों को कुचला, तीनों ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम
Kabirdham Accident News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई. एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार (Kabirdham Road Accident) दी.
Kabirdham Accident News
Kabirdham Accident News: कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई. एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार (Kabirdham Road Accident) दी. इस हादसे में बाइक पर सवार 3 लोगों की जान चली गयी. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है.
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
घटना मामला पंडरिया थाना क्षेत्र की है. हादसा 30 अक्टूबर गुरुवार की रात कुकदूर रोड पर हुआ है. गुरुवार की रात एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनोंकीने घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जिसमे एक महिला भी शामिल है.
मृतकों में एक महिला भी शामिल
जानकारी के मुताबिक़, मृतकों की पहचान पंचराम बैगा (48 वर्ष), बकेला निवासी प्रेमलाल बैगा, (35 साल) और चीनी बैगा (30 साल) के रूप में हुई है. सभी सैगोना के रहने वाले थे. शाम 7 बजे तीनो बाइक पर सवार होकर बकेला से सैगोना की तरफ जा रहे थे.
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
इस दौरान तेज बारिश हो रही थी. बारिश की वजह से काफी अन्धेरा था. इसी बीच तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद वाहन चालक भाग निकाला. हादसे के बाद तीनो मदद की गुहार लगाते रहे. तीनो ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया.
ड्राइवर की तलाश जारी
हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है. उसकी पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. साथ ही लोगों से पूछताछ किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.