Jashpur News: नाबालिग से दुष्कर्म, घटना के बाद आरोप हो गया था फरार, पुलिस ने ग्वालियर से पकड़ा...

Jashpur News: नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पाॅस्कों एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये जेल भेज दिया गया है।

Update: 2025-11-15 08:10 GMT

Jashpur News: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार था, जिसे मध्यप्रदेश के ग्वालियर से पकड़ा गया है। आरोपी का नाम रविकांत उर्फ भोला है।

दरअसल, 5 नवंबर को चौकी सोनक्यारी क्षेत्र के एक ग्राम की महिला ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक बेटी से सोनक्यारी क्षेत्र का युवक रविकांत उर्फ भोला पिछले 6 माह से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान उसके द्वारा उसकी नाबालिक बेटी को प्यार करता हूं व शादी का झांसा देकर उसकी नाबालिक बेटी को 17 अक्टूबर को अपने घर ले गया। वहां दो दिन तक अपने घर में रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया।

दो दिवस पश्चात उसकी नाबालिक बेटी, आरोपी रविकांत उर्फ भोला के घर से भाग कर अपने घर आई और घटना के संबंध में प्रार्थिया को बताई। पीड़िता की रिपोर्ट पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल तत्काल चौकी सोनक्यारी में आरोपी रविकांत उर्फ भोला के विरुद्ध बीएनएस की धारा 64(2)(m),65(1) व पॉस्को एक्ट की धारा 5,6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

अपराध दर्ज होते ही आरोपी रवि कांत उर्फ भोला घटना फरार था, जिसे पुलिस के द्वारा लगातार उसकी पता-साजी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि उक्त आरोपी रवि कांत उर्फ भोला, ग्वालियर मध्य प्रदेश में है, जिस पर एसएसपी शशि मोहन सिंह के द्वारा पुलिस टीम गठित कर फरार आरोपी को पकड़ने ग्वालियर रवाना किया गया। जहां जशपुर पुलिस की टीम के द्वारा ग्वालियर से आरोपी रवि कांत उर्फ भोला को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर वापस लाया गया।

पुलिस की पूछताछ पर आरोपी रविकांत उर्फ भोला के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि सोन क्यारी क्षेत्र एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को ग्वालियर से पकड़ लिया है व गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Tags:    

Similar News