Janjgir Champa Accident News: क्रिकेट खेल कर लौट रहे थे खिलाड़ी, तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर, 1 क्रिकेटर की मौत, 2 की हालत गंभीर
Janjgir Champa Accident News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार एक खिलाड़ी की सड़क हादसे में मौत (Janjgir Champa Road Accident) हो गई.
Janjgir Champa Accident News
Janjgir Champa Accident News: जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार एक खिलाड़ी की सड़क हादसे में मौत (Janjgir Champa Road Accident) हो गई. जबकि दो खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
बाइक सवार को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर
घटना जिले के चाम्पा थाना क्षेत्र के हथनेवरा गांव की है. हथनेवरा गांव के पास हादसा हुआ है. जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था एक कि मौके पर मौत ही गयी. जबकि दो घायल है. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है.
एक खिलाड़ी की मौत
जानकारी के मुताबिक़, हादसे के शिकार तीनो युवक खिलाड़ी थे. तीनो स्थानीय क्रिकेटर हैं. तीनो अकलतरा से क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे. तीनो खिलाड़ी बाइक से लौट रहे थे. इसी बीच हथनेवरा गांव के पास उनकी गाड़ी को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. जिससे एक खिलाड़ी की मौत हो गयी. जबकि दोनों खिलाड़ी घायल हो गए.
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. और सभी अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो खिलाड़ी जिनकी हालत नाजुक है. उनका इलाज जारी है. वहीँ, मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.