IPS News: अपूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्ले समेत छत्तीसगढ़ को मिले पांच आईपीएस, 200 अफसरों को कैडर अलाॅट, देखें सूची...

IPS News: केंद्र सरकार ने 2024 बैच के आईपीएस अफसरों की कैडर सूची जारी कर दी है। सूची में छत्तीसगढ़ को पांच आईपीएस मिले है। दो को होम कैडर अलाॅट, नीचे देखें पूरी सूची...

Update: 2025-04-11 13:20 GMT
IPS Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 15 IPS अफसरों का हुआ तबादला,

IPS Transfer News

  • whatsapp icon

IPS News: रायपुर। केंद्र सरकार ने 2024 बैच के 200 आईपीएस अफसरों को कैडर अलाॅट कर दिया है। जारी सूची में पांच आईपीएस छत्तीसगढ़ को मिले हैं, जिनमें से दो छत्तीसगढ़ के ही निवासी हैं। सूची में जिन पांच आईपीएस को सीजी कैडर अलाॅट हुआ हैं, उनमें से छत्तीसगढ़ की अपूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्ले व महाराष्ट्र के प्रतीक बंसोड़ दादा साहब, दिल्ली के यश केंवट, यूपी से आदित्य कुमार शामिल हैं।

मालूम हो कि अनुषा पिल्ले छत्तीसगढ़ कैडर के रिटायर्ड आईपीएस संजय पिल्ले और आईएएस रेणु पिल्ले की बेटी हैं। नीचे देखें सूची...

Tags:    

Similar News