Highcourt Judge Transfer: जस्टिस ट्रांसफर: 14 हाई कोर्ट जजों का तबादला, बिलासपुर से जस्टिस का इलाहाबाद ट्रांसफर

Highcourt Judge Transfer: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के विभिन्न हाई कोर्ट में पदस्थ 14 जजों के तबादला आदेश जारी किए है। जारी आदेश में बिलासपुर हाईकोर्ट के जस्टिस संजय एस अग्रवाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजा गया है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद दूसरे नंबर पर सीनियर जस्टिस अतुल श्रीधरन को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट भेजा गया है।

Update: 2025-08-26 08:04 GMT

Highcourt Judge Transfer:  Delhi दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देशभर के अलग-अलग हाई कोर्ट में पदस्थ 14 जजों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के तहत छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में पदस्थ जस्टिस संजय एस अग्रवाल का इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर किया गया है। उनकी जगह पर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के दूसरे नंबर के सबसे वरिष्ठ जस्टिस अतुल श्रीधरन को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट भेजा गया है।

हाई कोर्ट जजों के स्थानांतरण के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा प्रस्ताव विधि मंत्रालय को भेजा जाता है। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद यह आदेश जारी किया जाता है। बिलासपुर हाई कोर्ट में पदस्थ जस्टिस संजय एस अग्रवाल बार कोटे से जस्टिस बने हैं। जस्टिस बनने के बाद वह बिलासपुर हाई कोर्ट में ही पदस्थ थे। उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजा गया है। मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद अतुल श्रीधरन सबसे सीनियर जस्टिस हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट भेजा गया है।

खास बात यह है कि तबादलों में राजस्थान हाई कोर्ट से जस्टिस अरुण कुमार मोंगा को दिल्ली हाई कोर्ट से केरला हाई कोर्ट स्थानांतरित किया गया है। मई में हुए 22 जजों के तबादले के दौरान उन्हें राजस्थान हाई कोर्ट से दिल्ली हाई कोर्ट ट्रांसफर किया गया था। उनका मूल हाई कोर्ट पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट है।।

देखें लिस्ट



बता दें कि इसी साल 26 मई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 22 जजों के तबादला आदेश जारी किए थे। ट्रांसफर के लिए कॉलेजियम की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी जाती है। विधि मंत्रालय और राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद ट्रांसफर की अधिसूचना जारी होती है।

Tags:    

Similar News