Guru Khuswant Sahib: बीजेपी विधायक पर हमला, गुरू खुशवंत साहेब की चलती गाड़ी पर पथराव...हडकंप, पुलिस जाँच में जुटी

Guru Khuswant Sahib: आज देर शाम दौरे से लौटने के दौरान विधायक खुशवंत साहेब की गाड़ी पर किसी पथराव कर दिया। इस घटना में गाड़ी का कांच टूट गया। विधायक ने खुद के उपर हुये हमले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है।

Update: 2025-07-12 15:30 GMT

Guru Khuswant Sahib: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के दौरे से लौट रहे विधायक खुशवंत साहेब पर हमला हो गया गाड़ी। किसी ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। घटना में विधायक गुरू खुशवंत साहेब बाल-बाल बच गये। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

जानिए घटना

दरअसल, आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब बेमेतरा जिले के नवागढ़ क्षेत्र में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम खतम होने के बाद अपनी कार से वापस रायपुर निवास लौट रहे थे। इसी दौरान उनका काफिला बेमेतरा-रायपुर से लगे चारभांठा ढोलिया व भोईनाभांठा बायपास रोड के पास पहुंचा ही था कि किसी ने गाड़ी पर पथराव कर दिया।

पत्थर गाड़ी के सामने वाले हिस्से में लगा, जिससे गाड़ी का कांच क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त गाड़ी धीमी गति पर थी। अगर तेज गति पर होती तो पत्थर कांच तोड़ते हुये सीधे विधायक को लग सकता था।

घटना के तुरंत बाद विधायक के पर्सनल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

हमलावर कौन थे और उनके हमला करने का मकसद क्या था? यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना में विधायक खुशवंत साहेब पूर्णतः सुरक्षित है। 

Tags:    

Similar News