Fengal Cyclone: 'फेंगल' का रेलवे पर असर, ट्रेनें हो रही घंटों लेट, स्टेशन में घंटों ठंड में इंतजार कर रहे यात्री

Fengal Cyclone: ​​फेंगल तूफान के चलते अब यात्री ट्रेनें भी प्रभावित हो रही है। चक्रवाती तूफान फेंगल के चलते यात्री ट्रेनें घंटों लेट पहुंच रही है।

Update: 2024-12-02 11:38 GMT
Fengal Cyclone: फेंगल का रेलवे पर असर, ट्रेनें हो रही घंटों लेट, स्टेशन में घंटों ठंड में इंतजार कर रहे यात्री
  • whatsapp icon

Fengal Cyclone: बिलासपुर। चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का असर अब ट्रेनों में भी दिखने लगा है। मौसम खराब होने के कारण ट्रेनों की आवाजाही में देरी हो रही है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिलासपुर स्टेशन में कई ट्रेनें घंटों देर से आ और जा रही हैं।

जिससे यात्रियों को स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है। पारदर्शिता की कमी के कारण, यात्रियों को स्टेशन पहुंचने के बाद ही यह जानकारी मिल रही है कि उनकी ट्रेन देर से आएगी। ठंड के मौसम में घंटों ट्रेन का इंतजार करना यात्रियों के लिए समस्या बन रही है।

इस स्थिति से यात्री परेशान हैं और स्टेशन अधिकारियों से सही जानकारी और बेहतर इंतजाम की मांग कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सूचना देने के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की है, जिसके चलते यात्रियों को ट्रेनों की देरी की जानकारी आखिरी समय पर मिल रही है। ऐसे में यात्रियों को ठंड में सर्दी सहनी पड़ रही है और वे गाड़ियों का इंतजार करने को मजबूर हैं।

ये ट्रेनें लेट

इन दिनों दिल्ली और हावड़ा रूट की सर्वाधिक ट्रेनें समय पर बिलासपुर स्टेशन नहीं पहुंच रही हैं। रविवार को भीे ट्रेनें देरी से पहुंची। जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।

विलंब से पहुंचने वाली गाड़ी

गोंडवाना एक्सप्रेस 4 घंटे

कटनी-बिलासपुर मेमू 1.08 घंटा

गीतांजलि एक्सप्रेस 1.30 घंटे

आजाद हिन्द एक्सप्रेस 2.30 घंटे

अहमदाबाद सुपर फास्ट 4 घंटे

Tags:    

Similar News