ED Raid: ईडी की कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में CGMSC के बड़े सप्लायर पर मारा छापा

ED Raid: ईडी ने छत्तीसगढ़ के एक बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई शुरू की है। प्रतिष्ठान के दफ्तर के अलावा तीन आवासीय परिसर में यह कार्रवाई चल रही है। ईडी के अफसर दस्तावेज खंगाल रहे हैं।

Update: 2025-07-30 15:02 GMT

ED Raid: बिलासपुर। ईडी ने CGMSCसे जुड़े 400 करोड़ के घोटाले के मास्टर माइंड मोक्षित कारपोरेशन के दफ्तरों में दबिश देकर कार्रवाई शुरू की है। मोक्षित कारपोरेशन के कार्यालय के अलावा तीन आवासीय परिसर में छापे की कार्रवाई चल रही है। इस दौरान ईडी को अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं।

ED अधिकारियों की टीम बुधवार की सुबह छह बजे मोक्षित कारपोरेशन के दफ्तर व आवासीय परिसरों में एकसाथ दबिश दी। दो दर्जन से अधिक अफसरों की टीम छापामार कार्रवाई में शामिल हैं। सभी अलग-अलग टीम बनाकर एक साथ मोक्षित कारपोरेशन के ठिकानों पर दबिश दी और दस्तावेजों की पड़ताल शुरू कर दी है। ईडी की टीम मोक्षित कारपोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा, शरद चोपड़ा और सिद्धार्थ चोपड़ा के कार्यालयों, आवासीय परिसर और संबंधित ठिकानों पर दबिश देकर दस्तावेजों की पड़ताल कर रहे हैं। ईडी अधिकारियों की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं। बतौर सुरक्षा बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। जहां-जहां ईडी के अधिकारी छापामार कार्रवाई कर रहे हैं बतौर सुरक्षा सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है।

दो जांच एजेंसियों की चल रही जांच

सीजीएमएससीएल में 400 करोड़ के घोटाले के मास्टर माइंड मोक्षित कारपोरेशन के डायरेक्टरों के खिलाफ ACB और EOW की जांच चल रही है। दोनों जांच एजेंसियों ने अहम दस्तावेज जुटाए हैं। बीते छह महीने दोनों जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने मोक्षित कारपोरेशन के डायरेक्टर के निवास व कार्यालयों में दबिश देकर कार्रवाई की थी।

Tags:    

Similar News