Durg Crime News: दुर्ग में नहर के पास मिली युवती की जली हुई लाश, हत्या कर शव को जलाने की आशंका, पुलिस-फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोमवार को यहाँ नहर के पास एक युवती की जली हुई लाश (Durg Murder News) मिली है. युवती की हत्या कर उसे जला दिया गया.

Update: 2025-12-08 06:14 GMT

Durg Crime News

Durg Crime News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोमवार को यहाँ नहर के पास एक युवती की जली हुई लाश (Durg Murder News) मिली है. युवती की हत्या कर उसे जला दिया गया. युवती की जली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. 

युवती की मिली जली लाश 

मामला जिले के उतई थाना क्षेत्र के पुरई का है. सोमवार को के करगाडीह रोड पर पुरई में नहर के पासनहर के पास झाड़ियों में एक युवती की लाश मिली. युवती की लाश पूरी तरह जली हुई थी. जिसे पहचानना मुश्किल है. युवती की लाश मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. 

ह्त्या के बाद जलाने की आशंका 

जानकारी के मुताबिक़, सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण टहलने निकले हुए थे. इस दौरान उन्हें करगाडीह रोड पर झाड़ियों के पास जली हुई लाश देखी. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. शव पूरी तरह जल चुका था. 

जांच मे जुटी पुलिस 

पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिंक टीम को भी बुलाया गया. युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राथमिक जांच के अनुसार, पहले युवती की हत्या कर दी गयी और फिर उसे जला दिया गया. ताकि युवती की पहचान न हो सके. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है. आसपास के सीसीटीवी के फुटेज चेक किये जा रहे हैं. जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा. 

Tags:    

Similar News