Durg Crime News: बोरे में बंद लाश, पहचान में जुटी पुलिस, महिला की उम्र 30-35 वर्ष, बाएं हाथ में महादेव त्रिसूल, 7 स्टार और लखन सुरेश बीएम लिखा गोदना...
Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 13 दिसंबर को एक महिला की लाश बोरे में बंद मिली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन महिला की पहचान अभी तक के नहीं हो पाई है...
Durg Crime News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक महिला की बोरी में बंद लाश शनिवार 13 दिसंबर को मिली थी। बोरी में बंद शव सुपेला अंडर ब्रिज के पास मिला था। आसपास के लोगों को जब बोरी के पास से बदबू आने लगी तो इसकी शिकायत सुपेला पुलिस को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और बोरी को खुलवाया गया तो नजारा देख पुलिस के भी होश उड़ गए। बोरी के अंदर से एक महिला की सड़ी गली लाश निकली। शव पुराना हो चुका था और उसमें कीडे लग चुके थे। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस जांच में शव के शरीर पर कुछ टैटू और गोदना मिले हैं। दुर्ग पुलिस के द्वारा इन चिन्हों के आधार पर मृतिका महिला की पहचान की जा रही है।
दुर्ग पुलिस द्वारा महिला की पहचान के लिए जारी बयान
लगभग 30 से 35 वर्ष की आयु की अज्ञात महिला का शव सुपेला अंडर ब्रिज के पास मिला है।
01 बाएं हाथ मैं महादेव त्रिसूल मैं लिखा है, 07 नग स्टार बने है l
02 - बाएं हाथ मैं ही महादेव के नीचे लखन सुरेश B M आरती का गोदना है l
03 - बाएं हाथ तरजनी अंगुली के पीछे A का गोदना है l बायीं कलाई मैं काला धागा बंधा है
04 - बाये कलाई मैं सफ़ेद आसमानी 03 नग चूड़ी दायी कलाई मैं 01 आसमानी सफ़ेद चूड़ी है l
05 - दोनों पैर के अंगूठा मैं लोहे का रिंग है l
06 - दाये कान मैं टॉप्स है l फिरोजा कलर का पेटीकोट है l
अज्ञात महिला के पहचान के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर 8878505555 या थाना प्रभारी सुपेला के मोबाइल नंबर 7988522909 पर सूचित करें