KTUJM Admission 2025: छत्तीसगढ़ में मीडिया कोर्स में एडमिशन का सुनहरा मौका! कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी रायपुर में बिना एंट्रेंस सीधे एडमिशन शुरू, अंतिम तारीख 14 अगस्त
KTUJM Admission 2025: छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (KTUJM), रायपुर में एडमिशन 2025 की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
KTUJM Admission 2025: छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (KTUJM), रायपुर में एडमिशन 2025 की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। विश्वविद्यालय और उससे अफिलिएट महाविद्यालयों में संचालित पत्रकारिता, मीडिया, मैनेजमेंट, विज्ञापन, जनसंपर्क जैसे लोकप्रिय कोर्सों की रिक्त सीटों पर 14 अगस्त 2025 तक ऑनलॉइन एवं ऑफलाइन माध्यम से सीधा प्रवेश लिया जा सकता है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह एडमिशन प्रक्रिया "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर की जाएगी, यानी जितनी जल्दी आवेदन करेंगे, उतनी अधिक सीट मिलने की संभावना रहेगी।
छात्रों के लिए सुनहरा मौका
KTUJM का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के दूरदराज के अंचलों तक बेहतर और सुलभ मीडिया शिक्षा पहुंचाना है। वर्ष 2005 में स्थापित यह विश्वविद्यालय अब तक हजारों मीडिया प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षित कर चुका है, जो देशभर के नामी मीडिया संस्थानों में कार्यरत हैं।
कुलपति का संदेश
रायपुर के संभागायुक्त (Divisional Commissioner) एवं कुलपति महादेव कावरे ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के समावेशी विकास में मीडिया एक मजबूत पुल की भूमिका निभा रहा है। मीडिया शिक्षा के जरिए हम युवाओं को सामाजिक बदलाव के वाहक बना सकते हैं। डिजिटल, प्रिंट, रेडियो और सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर रोजगार के ढेरों अवसर हैं।
किन-किन कोर्सों में हैं एडमिशन के मौके?
स्नातक कोर्स (UG):
- बीए (जनसंचार)
- बीएससी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया)
- बीबीए
स्नातकोत्तर कोर्स (PG):
- एमजे (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म)
- एमए (विज्ञापन व जनसंपर्क, जनसंचार, छत्तीसगढ़ी)
- एमबीए (मीडिया मैनेजमेंट, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, HRD)
डिप्लोमा कोर्स:
- पीजीडी (जर्नलिज्म)
- पीजीडीसीए (कंप्यूटर एप्लीकेशन)
कैसे लें एडमिशन?
इच्छुक छात्र सीधे संबंधित विभाग या कॉलेज जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं
- ऑनलाइन आवेदन के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाएं: www.ktujm.ac.in
- वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी, कोर्स डिटेल्स और फीस स्ट्रक्चर उपलब्ध है
किफायती शुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
KTUJM की सबसे बड़ी खासियत है कि यह बेहद कम शुल्क में उच्च स्तरीय मीडिया शिक्षा उपलब्ध कराता है। यह उन छात्रों के लिए आदर्श संस्थान है जो पत्रकारिता, डिजिटल मीडिया या जनसंचार में करियर बनाना चाहते हैं।