Dhamtari Naxal News: 5 लाख के इनामी महिला नक्सली ने एसपी ऑफिस में किया सरेंडर, इन घटनाओं में थी शामिल...
Dhamtari Naxal News: छत्तीसगढ़ के धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 5 लाख की महिला इनामी नक्सली ने आत्मसर्मपण किया हैं। महिला माओवादी पर कई अपराध दर्ज है।
Dhamtari Naxal News: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में 5 लाख की इनामी माओवादी ने आत्मसर्मपण किया हैं। इनामी महिला नक्सली का नाम भूमिका उर्फ गीता हैं। माओवादी ने विचारधारा से मोहभंग और छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसर्मपण नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है। एसपी सूरज सिंह परिहर ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी मीडिया को दी।
छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति व धमतरी पुलिस द्वारा लगातर किए जा रहे ऑपरेशन और अपील से प्रभावित होकर नगरी एरिया कमेटी सदस्य व गोबरा एलओएस कमांडर भूमिका उर्फ गीता उर्फ लता उर्फ सोमारी ने एसपी सूरज सिंह परिहार के समक्ष आत्मसर्मपण किया। माओवादी संगठन में लंबे समय तक संगठन की विचारधारा से निराश और क्षुब्ध होकर उसने मुख्यधारा से जुड़ने का निर्णय लिया। शासन द्वारा उस पर 5 लाख रूपये का इनाम घोषित था।
आईजी रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा के निर्देश में यह आत्मसर्मपण संपन्न कराया गया। भूमिका उर्फ गीता वर्ष 2005 से माओवादी संगठन में सक्रिय रही। प्रारंभिक प्रशिक्षण के पश्चात वह 2010 तक प्लाटून-01 में रही। वर्ष 2010 में उड़ीसा राज्य कमेटी में स्थानांतरित होकर विभिन्न कमेटियों में सक्रिय रहकर 2011 से 2019 तक सीसीएम संग्राम की गार्ड रही। इसके बाद 2019 से 2023 तक सीनापाली एरिया कमेटी में एसीएम तथा सितंबर 2023 में गोबरा एलओएस कमांडर के रूप में कार्यरत रही। वर्तमान में संगठन में सदस्यों की संख्या कम होने के कारण वह नगरी एवं सीतानदी एरिया कमेटी के साथ संयुक्त रूप से सक्रिय थी।
भूमिका उर्फ गीता कई नक्सली घटनाओं में रही शामिल
● वर्ष 2010 – ओडिशा के पड़कीपाली (जिला महासमुंद) में हुई मुठभेड़ में 08 नक्सली मारे गए, इस दौरान एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई तथा एक नक्सली लापता हो गया।
● वर्ष 2014 – मैनपुर के मोतिपानी जंगल में हुई मुठभेड़ में शामिल रही, जिसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
● वर्ष 2016 – नुआपाड़ा (ओडिशा) के कमलावाड़ी जंगल में हुई मुठभेड़ में शामिल रही, जिसमें कोई नुकसान नहीं हुआ।
इसी वर्ष नुआपाड़ा (ओडिशा) के पोतेलपाड़ा जंगल में हुई एक अन्य मुठभेड़ में भी शामिल रही, जिसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
● वर्ष 2018 – जिला बीजापुर के तिमेनार जंगल में घर लौटते समय हुई मुठभेड़ में शामिल रही, जिसमें 08 नक्सली मारे गए।
● वर्ष 2023 – गरियाबंद के ताराझार जंगल में हुई मुठभेड़ में शामिल रही, जिसमें कोई नुकसान नहीं हुआ।
● वर्ष 2024 – धमतरी के एकावरी जंगल में हुई मुठभेड़ में शामिल रही, जिसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
● वर्ष 2025 – धमतरी के मांदागिरी जंगल में हुई मुठभेड़ में शामिल रही, जिसमें कोई नुकसान नहीं हुआ।
● दिनांक 10.11.2025 – गरियाबंद के सेमरा जंगल में हुई मुठभेड़ में शामिल रही, जिसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
तथा उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आत्मसमर्पण करने पर शासन की नीति के तहत उसे 50,000 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।