देखें फोटोः रायपुर दक्षिण उपचुनाव, आकाश शर्मा, बीजेपी ग्रामीण विधायक ने डाला वोट, सुबह 8 बजे से बूथों में मतदाताओं की भीड़...

dekhen photo: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दक्षिण विधानसभा उपचुनाव सीट के लिए वोटिंग शुरू हो गई है

Update: 2024-11-13 04:38 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दक्षिण विधानसभा उपचुनाव सीट के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। आज सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बुथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी लाइन देखी जा रही है। उत्साह के साथ नए मतदाता और महिलांए भी मतदान करने पहुंच रही है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंरदलाल शर्मा स्कूल में आज सुबह वोट कर दिया है।

रायपुर ग्रामीण बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू ने भी अश्विनी नगर मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे। साथ ही उन्होंने बीजेपी की प्रचंड बहुमतों से जीत का दावा भी किया है। सुबह 9 बजे तक के 08.23 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।

बता दें कि दक्षिण विधानसभा सीट पर आज उप चुनाव सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है और शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। इस सीट पर 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। साथ ही इस सीट पर नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

मतदान केंद्रों में फोर्स भी तैनात की गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो। कल शाम सुरक्षा का जाएजा लेने के लिए रायपुर एसएसपी खुद फिल्ड पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों का जायजा लिया।


प्रत्येक बूथ पर पुलिस और होमगार्ड के जवान के साथ एसपीओ के रूप में कोटवार लगाए गए हैं। सभी संवेदनशील बूथ और मतगणना स्थल पर सीएपीएफ के आर्म्ड जवान तैनात है।



 


Similar News