CSEB Transfer: बिजली विभाग की लेडी सिंघम का हुआ तबादला, मातहत कर्मचारी से गाली-गलौज करना पड़ गया भारी, देखें आदेश की कापी

CSEB Transfer Order- कोरबा के पोड़ीमार जोन में कार्यपालन अभियंता नगर संभाग के अधिनस्थ कार्यरत असिस्टेंट इंजीनियर माधुरी पटेल का कोरबा से पेंड्रारोड तबादला कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य डिस्ट्रीव्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक एसके गजपाल ने तबादला आदेश जारी किया है। हाल ही में महिला असिस्टेंट इंजीनियर काअपने अधिनस्थ कर्मचारी से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौच का आडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हुआ था। एनपीजी ने इसे प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। एनपीजी की खबर के बाद राज्य शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए महिला असिस्टेंट इंजीनियर का सिंगल तबादला आदेश जारी किया है।

Update: 2025-03-27 07:31 GMT
CSEB Transfer: बिजली विभाग की लेडी सिंघम का हुआ तबादला, मातहत कर्मचारी से गाली-गलौज करना पड़ गया भारी, देखें आदेश की कापी
  • whatsapp icon

CSEB Transfer Order: रायपुर। कोरबा के पोड़ीमार जोन कार्यालय में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर माधुरी पटेल का राज्य शासन ने तबादला कर दिया है। विभाग के आला अफसरों की नाराजगी का आलम ये कि सिंगल ट्रांसफर आर्डर जारी किया है। जारी आदेश में माधुरी पटेल का तबादला पेंड्रारोड व पेंड्रारोड में पदस्थ अनुभा लकड़ा का तबादला पोड़ीमार जोन कार्यालय कर दिया है।

कोरबा में सरकारी बिजली कंपनी की महिला असिस्टेंट इंजीनियर की अश्लील ग़ालियों क़े वायरल आडियों सुन लोग अब भी हैरान हैं। हालांकि मामला एक सप्ताह पुराना हो गया है, जिसके पास भी यह आडियो पहुंच रहा है सुनकर हैरान और परेशान तो हो रहे हैं साथ ही जान पहचान वालों को शेयर करने से भी नहीं चूक रहे हैं। यही कारण है कि महिला अफसर का आडियो अब भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चर्चित हो रही है। दरअसल बिजली सुधारने के नाम पर महिला अफसर ने सरकारी मुलाजिम को बेशरम बोलते-बोलते मा.... पर उतर आई. हालांकि ऑडिओ को सम्पादित करते हुए अश्लील ग़ालियों को हटा दिया गया है।

0 कर्मचारी ने की थी लिखित शिकायत

पीड़ित कर्मचारी चक्रधर कंवर ने अधीक्षण अभियंता नरगर संभाग कोरबा के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। एनपीजी को कर्मचारी द्वारा लिखी शिकायत भी पत्र मिला है। शिकायत पत्र में कर्मचारी ने लिखा है कि मैं चक्रधर कंवर पोड़ीमार जोन में लाइन इस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हूं। हमेशा से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते आ रहा हूँ। कल दिनांक 23/03/2025 को शाम लगभग 3 से 4 बजे के बीच आंधी तुफान एवं बारिश हुई उसी दौरान सी.एस.ई.बी. कॉलोनी के एक ट्रांसफार्मर से D.O. गिर गया बताया गया। चूंकि उस ट्रांसफार्मर से सहायक अभियंता पोड़ीमार जोन की सप्लाई भी है ऐसा बताया गया।


चूंकि सहायक अभियंता वाले परिसर की सप्लाई 4 पोल वाले ट्रांसफार्मर से जानकार उस ट्रांसफार्मर को चेक किया गया एवं सप्लाई सही पाया गया। तभी वहीं काम कर रहे 11 के.वी. पोल में चढ़े लाइन मेन चन्द्रकुमार परिचारक श्रेणी 2 द्वारा बताया गया कि सप्लाई दूसरे ट्रांसफार्मर से बदल दिया गया है। तभी सहायक अभियंता पोड़ीमार जोन का फोन आया एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करती हुइ्र गाली-गलौज एवं दुर्व्यवहार किया। उसके पूर्व भी अन्य स्टाफ राजकुमार देवांगन, परिचारक श्रेणी-1 को भी जान से मारकर फेंकवा ढुंगी एवं लक्ष्मण प्रसाद परिचारक श्रेणी-1 के साथ भी अभ्रद भाषा का प्रयोग की थी।

अधिकारी का सम्मान करते हुए हमारे द्वारा पूर्व में किसी प्रकार का शिकायत नही किया गया, परन्तु 23 मार्च 2025 को लाइन इंस्पेक्टर के साथ दुर्व्यवहार होने के कारण हमें मजबूरन शिकायत करना पड़ रहा है। उनके व्यवहार से ऐसा प्रतीत होता है कि अतन अभद्र व्यवहार एवं गाली-गलौज करने वाले अधिकारी है एवं हम सभी कर्मचारी यह चाहते है कि उक्त सहायक अभियंता के प्रति उचित कार्यवाही करते हुए, अन्यंत्र स्थानांतरण करने की कृपा करें। अन्यथा हम सभी कर्मचारी को अन्यंत्र स्थानांतरण करने की कृपा करें। उचित कार्यवाही होने के पश्चात ही जोन के कार्य को सुचारू रूप से संपादित किया जायेगा। सहायक अभियंता पोड़ीमार जोन द्वारा किये गये गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार की रिकार्डिंग हमारे पास उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News