Chhattisgarh Waqf Board: 15 अगस्त को हर मस्जिद, मदरसा और दरगाह में लहराएगा तिरंगा, राज्य वक्फ बोर्ड का आदेश
Chhattisgarh Waqf Board: छत्तीसगढ़ में बड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने सभी मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों तिरंगा फहराने के निर्देश दिए हैं.
Chhattisgarh Waqf Board: रायपुर: स्वतंत्रता दिवस पर हर गली मोहल्ले में राष्ट्र ध्वज तिरंगा नजर आता है. तिरंगा केवल राष्ट्र ध्वज बल्कि हमारी एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक है. राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बढ़ाने 15 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में बड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने सभी मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों तिरंगा फहराने के निर्देश दिए हैं.
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने यौमे आजादी (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर राज्यभर की सभी मस्जिद, मदरसा और दरगाह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश जारी किए हैं. छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने अपील की है कि मुल्क की आजादी का पर्व यौमे आजादी (स्वतंत्रता दिवस) के महत्व को समझते हुए इस पर्व को देशभक्ति, आपसी एकता और भाईचारे के साथ मनाएं.
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के निर्देशानुसार, 15 अगस्त को सभी मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों में तिरंगा फहराया जायेगा. सभी को अनिवार्य रुप से तिरंगा फहराना है. इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है. जिसमे कहा गया है, "वर्ष 15 अगस्त 2025 को हमारा 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा. इस राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित सभी मस्जिद / मदरसा / दरगाह के मुख्य द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया जाये. स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझे तथा देशभक्ति, आपसी एकता एवं भाईचारे का परिचय देते हुए इस अवसर की गरिमा बनाये रखे.
इस पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा, जिन मस्जिदों में तिरंगा नहीं फहराया जाएगा उन्हें पाकिस्तानी माना जाएगा. उन्हें देश का गद्दार माना जाएगा. सभी को मस्जिदों में तिरंगा फहराना अनिवार्य है. तिरंगा फहराकर वक्फ बोर्ड के पोर्टल पर फोटो भी डालना होगा. इसकी मॉनीटिंग भी होगी.