CG अवकाश ब्रेकिंग: अवकाश स्वीकृति को लेकर जारी हुआ कड़ा निर्देश; पढ़िये क्या है निर्देश

Chhattisgarh Holiday Order 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर जरूरी व कड़ा निर्देश जारी किया है. अवकाश की स्वीकृति और नियमों को लेकर साफ़ साफ़ जानकारी दी गई है.

Update: 2025-07-27 15:20 GMT

Chhattisgarh Holiday Order 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर जरूरी व कड़ा निर्देश जारी किया है. अवकाश की स्वीकृति और नियमों को लेकर साफ़ साफ़ जानकारी दी गई है. वित्त सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा है कि कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृति में किसी तरह की विसंगति ना हो, जिससे बाद में उन्हें परेशानी है। अवकाश और उसकी स्वीकृति को लेकर भी जरूरी निर्देश दिया है.

किस अवकाश की स्वीकृत किस सक्षम अधिकारी देंगे और कितने दिनों की होगी, इसे लेकर वित्त विभाग नेसाफ़ कर दिया है ।


Tags:    

Similar News