Chhattisgarh News: छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद मर्डर! महुआ बिनने निकली थी नाबालिग, ग्रामीणों में आक्रोश
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से बड़ी खबर सामने आई है। लापता 8वीं की छात्रा का शव नग्न अवस्था में जंगल में मिला। आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, फिर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

Chhattisgarh News: सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में लापता नाबालिग छात्रा का शव जंगल में मिलने से सनसनी मच गई है। छात्रा की लाश नग्न अवस्था में मिला है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, ये पूरा मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र का है। गांव में रहने वाली 14 वर्षीय बालिका शुक्रवार की सुबह महुआ बिनने के लिए जंगल गई थी। देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वो कहीं नहीं मिली। आज सुबह ग्रामीणों ने बालिका की लाश जंगल में देखी। शव नग्न अवस्था में था।
आशंका जताई जा रही है कि छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया, फिर उसकी हत्या कर दी गई। शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले है। घटना के बाद शव को जंगल में ही छोड़कर आरोपी फरार हो गये। फिलहाल अभी ये पता नहीं चल पाया है कि किसने इस घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीण मांग कर रहे है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए। पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुट गई है।