Chhattisgarh Liquor Scam: ED की बड़ी कार्रवाई! शराब व होटल कारोबारी के दिल्ली के ठिकानों पार छापा

Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में एक के बाद मंत्रिओं, नेताओं और अधिकारियों की गिरफ्तारी हो रही है.

Update: 2025-07-25 11:10 GMT

Chhattisgarh Liquor Scam ed raid 

Chhattisgarh Liquor Scam: रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में एक के बाद मंत्रिओं, नेताओं और अधिकारियों की गिरफ्तारी हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Former Chief Minister Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल के गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई और तेज हो गयी है. गुरुवार को इसी मामले में एक शराब कारोबारी के दिल्ली के ठिकानो पर तलाशी ली गयी है. 

जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दुर्ग के मूल निवासी एक बड़े होटल और शराब कारोबारी के ठिकानों पर दिल्ली में छापा मारा. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली स्थित निवास और रायपुर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल में तालाशी ली गयी है. जिस कारोबारी के यहाँ छापेमारी की गयी है उनका  शराब का कारोबार और बोतल बंद पानी का कारोबार है. साथ ही रेस्टोरेंट भी है. पारिवारिक विवाद के कारोबारी बटवारे का हिस्सा लेकर दिल्ली शिफ्ट हो गया था. 

बताया जा रहा है 14 जुलाई को दुर्ग जिले में हुई छापेमारी में मिले दस्तवेजों के आधार पर यह कार्रवाई हुई है. 14 जुलाई को दुर्ग जिले के दीपक नगर स्थित होटल कारोबारी विजय अग्रवाल समेत उसके करीबियों, रिश्तेदारों के बंगले, संस्थान में छापेमारी की गयी थी. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के गिरफ्तारी हुई. उसी के आधार पर यह छापेमारी में की गयी है. हालाँकि अभी ईडी की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

Tags:    

Similar News