Chhattisgarh Budget 2025 Live Today: एक क्लिक में बजट का पूरा डिटेल्स...जानिए किसे क्या मिला और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की सौगातें, देखें...

Update: 2025-03-03 05:45 GMT
Live Updates - Page 2
2025-03-03 08:03 GMT

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 15000 आवास बनेंगे। पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए 8500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पीएम ग्रामीण आवास योजना का दायरा बढ़ाया गया 

2025-03-03 07:57 GMT

स्कूल और कॉलेजों में टीचर की भर्ती की जाएगी। 20 हजार भर्ती की नई स्वीकृति दी गई।

2025-03-03 07:55 GMT

17 नगरीय निकायों में नालांदा परिसर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए बजट में 100 करोड़ का प्रवाधान 

2025-03-03 07:54 GMT

नई योजना मुख्यमंत्री गृह प्रवेश शुरू किया गया है। बजट में 100 करोड़ का प्रवाधान किया गया है।


2025-03-03 07:49 GMT

युवाओं के लिए घोषणा

युवाओं के लिए 26 सौ करोड़ का प्रवाधान

निफ्ट की स्थापना के लिए 50 करोड़ का प्रवाधान

12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज स्थापित किये जाएंगे। अब राज्य में आठ नर्सिंग काॅलेज से बढ़कर 20 हो जाएंगे। प्रदेश में 18 नर्सिंग कालेज और फिजियोथेरेपी कालेज खोले जाएंगे। इनमें 12 नर्सिंग कालेज होंगें। नर्सिंग कालेज के लिए 34 और फिजियोथेरेपी कॉलेज के लिए छह करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।

2025-03-03 07:45 GMT

नये संग्रहालय होंगे शुरू। आदिवासी साहित्य को बढ़ावा देने सरकार दो नये संग्रहालय शुरू करेंगी। इस वर्ष दोनों संग्रहालय शुरू हो जाएंगे

2025-03-03 07:45 GMT

तीर्थयात्रा योजना के लिए 15 करोड़ वित्तीय प्रवाधान की घोषणा की। वित्त मंत्री बोले-हमने छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्ज दिया।


2025-03-03 07:39 GMT

उद्योग विभाग का बजट दोगुना होगा,अब जिलों के जीडीपी की होगी गणना,  खाद्य प्रसंस्करण फुड पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान...

2025-03-03 07:31 GMT

ACB ने 54 भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार किया है...

उत्कृष्ट काम के लिए सीएम एक्सीलेंसी अवार्ड दिए जायेंगे

नई सड़कों के लिए 2000 करोड़

250 करोड़ के DMF फंड से मेडिकल कॉलेज बनाये जायेंगे 

सीएम रिंग रोड योजना शुरू

14 नगर निगमों के विकास योजना के लिए नई योजना  

सड़कों के रख रखाव के लिए 20 करोड़

रायपुर दुर्ग-मेट्रो के लिए कार्य शुरू...

मुख्यमंत्री टॉवर योजना होगी शुरू...

एनसीआर की तर्ज पर SCR का होगा निर्माण


2025-03-03 07:25 GMT

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा..

तेज गति से प्रदेश का विकाश हो रहा है

पंजीयन के 20 केंद्र मॉडल बनेंगे,

हक़ त्याग शुल्क अब मात्र 500 रुपये में 

सीएम सुशासन फेलोशिप शुरू, 10 करोड़ का प्रावधान


Tags:    

Similar News