CG Transfer: कलेक्टर की बड़ी सर्जरी, एक झटके में 179 पटवारियों का ट्रांसफर, फ़ौरन रिलीव कर नए जॉइनिंग के निर्देश

CG Transfer: रायगढ़ में 169 पटवारियों का एक साथ ट्रांसफर हुआ है। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देश पर सभी अनुभाग में आदेश जारी कर दिए गए हैं। 9 अप्रैल को ट्रांसफर आदेश जारी कर तत्काल रिलीव कर दिया गया. व्यापक फेरबदल में पटवारियों के तहसील और हल्के बदले गए है।

Update: 2025-04-11 07:22 GMT
UP PCS Transfer News 2025: UP में एक साथ  41 PCS अधिकारियों का तबादला

Transfer news

  • whatsapp icon

CG Transfer: रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने रायगढ़ में पटवारियों के की बड़ी सर्जरी की है। सभी एसडीएम ने अपने तहसीलों में पटवारियों के प्रभार में फेर बदल किया है। 9 अप्रैल को यह स्थानांतरण आदेश जारी कर सभी स्थानांतरित पटवारियों को रिलीव कर सभी को 11 अप्रैल को अपने नए प्रभार में ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं।

इस फेरबदल में सबसे अधिक 70 पटवारियों का ट्रांसफर रायगढ़ अनुभाग अंतर्गत किया गया है। वहीं खरसिया में 24, लैलूंगा में 25, धरमजयगढ़ में 14 और घरघोड़ा में 36 पटवारियों का ट्रांसफर किया गया है।

इस संबंध में भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला रायगढ़ में राजस्व प्रशासन के उत्कृष्ठ संचालन तथा प्रशासनिक काम-काज की बेहतरी की अवधारणा को दृष्टिगत रखते हुये राजस्व प्रशासन में पटवारियों के व्यापक स्तर पर स्थानांतरण किये गये हैं। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 169 पटवारियों को उनके पदस्थापना स्थल वाली तहसील से भिन्न तहसीलों तथा पटवारी हल्कों में पदस्थापित किया गया है। जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रायगढ़ द्वारा 70 पटवारियों को, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खरसिया द्वारा 24 पटवारियों को, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लैलूंगा द्वारा 25 पटवारियों को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धरमजयगढ़ द्वारा 14 पटवारियों को एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) घरघोड़ा द्वारा 36 पटवारियों को दिनांक 09 अप्रैल 2025 को उनके वर्तमान कार्य स्थल से हटाकर नवीन कार्य स्थल पर कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।

समस्त पटवारियों को अपने नवीन कार्य स्थल पर दिनांक 11 अप्रैल 2025 को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कार्य प्रभार ग्रहण करने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। उपरोक्त स्थानांतरण से जिले के राजस्व प्रशासन में एक नवीन गतिशीलता स्थापित होगी तथा लोक हित के कार्य और अधिक प्रभावी तथा कुशलतापूर्ण ढंग से संपादित किये जा सकेंगे।









 


 


Tags:    

Similar News