CG Teacher News: हेडमास्टर छात्राओं को कमरे में बुलाकर करता था अश्लील हरकत, सहायक शिक्षक भी देता था साथ, दोनों निलंबित

CG Teacher News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले शर्मनाक घटना सामने आयी है. जिसने शिक्षक के मंदिर को शर्मसार कर दिया है. स्कूल के प्रधानपाठक ने स्कूल की मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकत की.

Update: 2025-08-11 05:20 GMT

CG Teacher News

CG Teacher Newsराजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले शर्मनाक घटना सामने आयी है. जिसने शिक्षक के मंदिर को शर्मसार कर दिया है. स्कूल के प्रधानपाठक ने स्कूल की मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकत की. उन्हें गलत तरह से छुआ. इतना ही नहीं सहायक शिक्षक ने भी इसमें साथ दिया. मामले में अब दोनों को निलंबित कर दिया गया है.

मामला ब्लॉक के मोहबा प्राथमिक स्कूल का है. स्कूल के प्रधानपाठक नेतराम वर्मा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता था. उन्हें गन्दी तरह से स्पर्श करता था. इतना ही नहीं कमरे में बुलाकर छात्राओं अश्लील फोटो वीडियो भी दिखाता था. इसका खुलासा तब हुआ जब डरी सहमी बच्चियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया. छात्राएं परिजनों से सककूल जाने से मना कर लगी.

जब उनसे कई बार पूछा गए तो उन्होंने अपनी साथ हुई आपबीती के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि प्रधानपाठक कमरे में बुलाकर अश्लील करते हैं. सहायक शिक्षक डीसम तिवारी को भी इसकी जानकारी है पर वो भी साथ देते हैं. इस मामले में उन्होंने उच्च अधिकारियों से कोई शिकायत नहीं की. इस घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश रहा. 7 अगस्त को इसकी शिकायत बीईओ कार्यालय में की गयी. 

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने इसकी जांच के आदेश के दिए. डीईओ ने बीईओ को आदेश देकर संकुल समन्वयक से जांच करवाई. संकुल समन्वयक की ओर से जांच करने के बाद रिपोर्ट डीईओ को सौंपी गई. जांच रिपोर्ट में आरोप की पुष्टि हुई. जिसके बाद डीईओ ने प्रधानपाठक नेतराम वर्मा को निलंबित कर दिया है. सहायक शिक्षक डीसम तिवारी को भी मामला जानते हुए भी छुपाने पर निलंबित कर दिया है. वही शिक्षा विभाग ने मामले की पुष्टि होने पर एफआईआर भी दर्ज करवाई है. चिखली पुलिस की ओर से पॉक्सो एक्ट के तहत प्रधान पाठक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. 

डीईओ ने मीडिया को बताया कि बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं और ऐसे किसी भी शिक्षक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो बच्चों के साथ अनुचित व्यवहार करता है. इसके साथ ही जिला शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में सुरक्षा व निगरानी व्यवस्था को कड़ा करने के निर्देश दिए हैं.

Tags:    

Similar News