CG Teacher News: जेडी की ऐसी मजबूरी: जवाब संतोषजनक नहीं, उसके बाद निलंबित शिक्षक को कर दिया बहाल, बहाली आदेश में गजब का दिया तर्क

CG Teacher News: कोरबा जिले के मिडिल स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक के विरुद्ध शिकायत सही पाए जाने पर जेडी ने निलंबित कर शोकाज नोटिस जारी किया था। नोटिस का जवाब संतोषजनक ना होने के बाद भी जेडी संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग, बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने शिक्षक को बहाल कर दिया है। बहाली आदेश में जो कारण बताए गए हैं वह भी गजब का है। पढ़िए जेडी ने किस मजबूरी के तहत निलंबित शिक्षक को बहाल कर दिया है।

Update: 2025-09-19 11:04 GMT

CG Teacher News: बिलासपुर। कोरबा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दुरपा वि.ख. कटघोरा में पदस्थ शिक्षक एलबी भानू यादव की शिकायत की जांच बीईओ कटघोरा ने की थी। जांच रिपोर्ट में शिकायत को सही पाते हुए बीईओ ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी। डीईओ के रिपोर्ट के आधार पर जेडी ने शिक्षक एलबी को निलंबित कर दिया था। निलंबन आदेश जारी करने के साथ थी शोकाज नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश जेडी ने शिक्षक को दिया था।

आमतौर पर शोकाज नोटिस का जवाब संतोषजनक ना पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई को सही ठहराते हुए पूर्व के आदेश को यथावत रखा जाता है। शिक्षक एलबी के मामले में कुछ अलग ही हो गया है। जेडी कार्यालय से जारी आदेश में साफ लिखा है कि शोकाज नोटिस का शिक्षक ने जो जवाब दिया है वह संताेषप्रद नहीं है। एक तरफ जवाब से जेडी असंतुष्ट हैं और उसके बाद भी शिक्षक का निलंबन आदेश को रद्द करते हुए बहाली आदेश जारी कर दिया है। निलंबन आदेश रद्द करने के पीछे जो कारण बताए गए हैं वह भी अचरज से कम नहीं है। जेडी ने जो कारण बताएं हैं वह कुछ इस तरह है। जारी आदेश में जेडी ने लिखा है कि विद्यालय में शिक्षकीय कार्य को ध्यान में रखते हुए एतद द्वारा छग सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के अन्तर्गत भानू यादव शिक्षक एलबी को निलंबन से बहाल कर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दुरपा, वि.ख. कटघोरा, जिला कोरबा (छ.ग.) में पदस्थ किया जाता है।

ये है जेडी कार्यालय का आदेश

जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कोरबा 25 जून 2025 द्वारा भानू यादव शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दुरपा वि.ख. कटघोरा के विरूद्ध शिकायत की जांच विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कटघोरा द्वारा की गई थी। जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में शिकायत की पुष्टि होना पाया गया था। संबंधित को कार्यालयीन आदेश बिलासपुर 17 जुलाई 2025 द्वारा निलंबित किया गया था।

कार्यालयीन आदेश 12 अगस्त 2025 द्वारा भानु यादव को आरोप पत्र जारी किया गया था। यादव के द्वारा 02 सितंबर 2025 को प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया। विद्यालय में शिक्षकीय कार्य को ध्यान में रखते हुए एतद द्वारा छग सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के अन्तर्गत भानु यादव शिक्षक एलबी को निलंबन से बहाल कर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दुरपा, वि.ख. कटघोरा, जिला कोरबा (छ.ग.) में पदस्थ किया जाता है तथा निलंबन अवधि को जीवन निर्वाह भत्ते तक सीमित रखा जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

निलंबन बहाली आदेश की जेडी ने इनको दी जानकारी

  • निज सहायक, मंत्री, वाणिज्य उद्योग एवं श्रम विभाग, छ.ग. शासन।
  • संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय।3. कलेक्टर, जिला कोरबा (छ.ग.) को सादर सूचनार्थ ।
  • जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरबा।
  • विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कटघोरा, जिला कोरबा।
  • प्रधान पाठक, शा.पू.मा. शाला दुरपा, वि.ख. कटघोरा, जिला कोरबा।
  • कार्यालयीन स्थापना खण्ड।

Tags:    

Similar News