CG Teacher News: गजब के शिक्षक: 15 साल से नहीं गया स्कूल, समग्र शिक्षा में फरमा रहे आराम, अब कलेक्टर ने पदोन्नति देकर बना दिया डीएमएसी

CG Teacher News: स्कूल शिक्षा विभाग में जो ना हो कम ही है। हाल ही में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने एक आदेश जारी कर साफ कहा है, लंबे अरसे से एक ही जगह जमे शिक्षक और बाबुओं को हटाया जाए। उत्तर बस्तर के कलेक्टर तक या तो स्कूल शिक्षा मंत्री का आदेश नहीं पहुंचा या फिर आदेश की नाफरमानी करते हुए एक ऐसे शिक्षक जो ज्वाइनिंग के बाद से आजतलक स्कूल ही नहीं गया और सेटिंग के दम पर समग्र शिक्षा में जमे हुए हैं, स्कूल भेजने के बाद डीएमसी बना दिया है।

Update: 2025-09-19 11:48 GMT

CG Teacher News: रायपुर। कांकेर जिले में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की सीधेतौर पर नाफरमानी देखने को मिल रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने मीटिंग में साफ कहा है कि लंबे अरसे से एक ही जगह जमे शिक्षक और बाबुओं को हटाया जाए। उत्तर बस्तर के कलेक्टर तक या तो स्कूल शिक्षा मंत्री का आदेश नहीं पहुंचा या फिर आदेश की नाफरमानी करते हुए एक ऐसे शिक्षक जो ज्वाइनिंग के बाद से आजतलक स्कूल ही नहीं गया और सेटिंग के दम पर समग्र शिक्षा में जमे हुए हैं, स्कूल भेजने के बाद डीएमसी बना दिया है।

कलेक्टर उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा जारी आदेश में लिखा है, नवनीत कुमार पटेल, व्याख्याता शासकीय उमावि कोदागांव विकासखंड व जिला उत्तर बस्तर कांकेर छग (वर्तमान में कार्यरत सहायक कार्यक्रम समन्वयक APC, समग्र शिक्षा, जिला उत्तर बस्तर कांकेर को आगामी आदेश पर्यन्त तक जिला मिशन समन्वयक, DMC समग्र शिक्षा, जिला उत्तर बस्तर कांकेर का प्रभार सौंपा जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

कलेक्टरा के इस आदेश के बाद कांकेर जिले के शिक्षकों और अधिकारियों के बीच इस बात की चर्चा हो रही है कि जिस शिक्षक ने ज्वाइनिंग देने के बाद आजतलक स्कूल नहीं देखा है, बच्चों की पढ़ाई लिखाई से वास्ता नहीं रखा है उसे कलेक्टर ने एपीसी से सीधे डीएमसी बना दिया है। सेटिंग ऐसी कि ज्वाइिनंग के बाद ही कार्यालय में अटैच करा लिया है। सरकारें आई और गई, पर इनका अटैचमेंट का खेल जारी रहा। नवनीत पटेल की नियुक्ति व्याख्याता एलबी वाणिज्य के पद पर 16 जून 2010 को हुई। नियुक्ति आदेश के बाद शासकीय उमावि कोदागांव, ब्लॉक कांकेर में ज्वाइनिंग देनी थी। सेटिंग ऐसा कि पदस्थापना आदेश के बाद स्कूल में ज्वाइनिंग देने के बजाय सीधे अटैच हो गए। पदस्थापना तिथि से ही समग्र शिक्षा में एपीसी के पद पर अटैच करा लिया। यह सिलसिला बीते 15 वर्षों से अनवरत जारी है।

बता दें कि नई ट्रांसफर नीति जारी करने के साथ ही राज्य सरकार ने संलग्नीकरण को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का आदेश जारी किया था। यह भी कहा था जिन विभागों में अटैचमेंट के तहत कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है,ऐसे कर्मचारियों को तत्काल मूल विभाग और पद के लिए रिलीव कर दिया जाए। राज्य शासन ने शिक्षा विभाग में भी इस तरह का आदेश जारी किया था। यहां तो उलटा ही हो रहा है। अटैचमेंट खत्म करते हुए रिलीव करने के बजाय एपीसी से सीधे कलेक्टर ने डीपीसी के पद पर नियुक्ति दे दी है। आला अधिकारी ही शासन की नीति और निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

आदेश की इनको दी जानकारी

  • निज सहायक विधायक आशाराम नेताम विधानसभा क्षेत्र कांकेर ।
  • प्रबंध संचालक, समग्र शिक्षा, जिला उब कांकेर ।
  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत काकेर।
  • संयुक्त संचालक, शिक्षा समग्र शिक्षा, बस्तर संभाग जगदलपुर।
  • सर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जिला उत्तर बस्तर कांकेर।
  • सर्व संकुल प्रचार्य, संकुल केन्द्र जिला उत्तर बस्तर कांकेर।
  • प्राचार्य, शास० उमावि कोदागांव, विकासखंड एवं जिला उत्तर बस्तर कांकेर।
  • सर्व विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक, जिला उत्तर बस्तर कांकेर।
  • सर्व संकुल समन्वयक, जिला उब कांकेर।
  • सर्व प्रधानाध्यापक, शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जिला उत्तर बस्तर।

देखें आदेश



 


Tags:    

Similar News