CG Teacher News: दो DEO को कारण बताओ नोटिस, बगैर सूचना मीटिंग से रहे नदारद, जवाब के लिए डेडलाइन तय
CG Teacher News: राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने महत्वपूर्ण बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले दो डीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। देखें संचालक द्वारा जारी नोटिस का पत्र...
CG Teacher News: रायपुर। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के महत्वपूर्ण बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले दो डीईओ को संचालक ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक द्वारा जारी नोटिस में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के द्वारा 15 अक्टूबर, 2025 को आयोजित बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला-कोरबा एवं सक्ती को नोटिस जारी किया है।
जारी नोटिस में लिखा है कि उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु 07 दिसम्बर, 2025 को राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा (FLNAT) की समीक्षा बैठक का आयोजन मेरे द्वारा किया गया था। उक्त बैठक में जिला परियोजना अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी की उपस्थिति अपेक्षित थी, किन्तु आपके जिले से इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित थे। जारी नोटिस में तीन दिन के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है।
नोटिस की इनको दी जानकारी
- कलेक्टर एवं अध्यक्ष (कार्यकारिणी), जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, जिला कोरबा एवं सक्ती।
- मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, जिला कोरबा एवं सक्ती।
- संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग, बिलासपुर, छत्तीसगढ़।
देखें नोटिस