CG Teacher News: ई संवर्ग के 1478 व्याख्याताओं को प्रिंसिपल के पद पर मिलेगी पोस्टिंग: काउंसलिंग के लिए डीपीआई ने प्रदेशभर के डीईओ को लिखा पत्र

CG Teacher News: लंबे जद्दोजहद के बाद ई संवर्ग के 1478 लेक्चरर्स व हेड मास्टर को अब प्राचार्य के पद पर पोस्टिंग मिलेगी। डीपीआई ने प्राचार्य के पद पर पदोन्नत होने वाले व्याख्याताओं व हेड मास्टर की काउंसलिंग की तिथि जारी कर दी है। डीपीआई ने प्रदेशभर के डीईओ को पत्र लिखकर काउंसलिंग के दौरान क्या-क्या दस्तावेज अपने साथ लेकर जाना है, लेक्चरर्स को इसकी जानकारी अनिवार्य रूप से देने का निर्देश दिया है। देखें डीपीआई का पत्र।

Update: 2025-11-15 10:36 GMT

CG Teacher News: रायपुर। ई संवर्ग के 1478 लेक्चरर्स व हेड मास्टर को अब प्राचार्य के पद पर पोस्टिंग मिलेगी। डीपीआई ने प्राचार्य के पद पर पदोन्नत होने वाले व्याख्याताओं व हेड मास्टर की काउंसलिंग की तिथि जारी कर दी है। डीपीआई ने प्रदेशभर के डीईओ को पत्र लिखकर काउंसलिंग के दौरान क्या-क्या दस्तावेज अपने साथ लेकर जाना है, लेक्चरर्स को इसकी जानकारी अनिवार्य रूप से देने का निर्देश दिया है। देखें डीपीआई का पत्र।

डीपीआई ने प्रदेशभर के डीईओ को लिखे पत्र में साफ किया है कि व्याख्याता, व्याख्याता एलबी, प्र.पा.पू.मा. ई संवर्ग से प्राचार्य ई संवर्ग पद पर पदोन्नति उपरांत काउंसिलिंग हेतु समय-सारणी eduportal में जारी की गई है। काउंसलिंग तिथि में उपस्थित होने वाले शिक्षकों को किन-किन दस्तावेजों को अपने साथ लेकर जाना है, डीपीआई ने स्पष्ट कर दिया है। प्रदेशभर के डीईओ को निर्देशित किया है कि काउंसलिंग के दौरान शिक्षकों को दिक्कतें ना हो इसलिए समय से पहले उन दस्तावेजों व शर्तों के बारे में बताए जिसे लेकर उनको जाना है।

काउंसलिंग के दौरान इन दस्तावेजों को साथ लाना जरुरी

  • सभी पदोन्नत प्राचार्यों को वर्तमान संस्था में कार्यरत होने एवं मूल पदस्थापना की जानकारी संबंधी प्रमाण पत्र संस्था प्रमुख से प्रमाणित कर लाना होगा। पहचान सुनिश्चित करने हेतु शासन द्वारा मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्रों में से कोई एक अनिवार्य रूप से लाना होगा।
  • यदि पदोन्नत प्राचार्य दिव्यांग है तो उसे दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रमाण पत्र पेश ना करने की स्थिति उनको सामान्य अभ्यर्थी मानते हुए पदस्थापना दी जाएगी।
  • ई संवर्ग के पदोन्नत प्राचार्य द्वारा टी संवर्ग की संस्था का चयन मान्य नहीं होगा।
  • कांउसिंलिंग में उपस्थित नहीं होने वाले तथा काउंसिलिंग में उपस्थित होने पर भी स्थान का चयन करने से इंकार करने वाले पदोन्नत प्राचार्य को आबंटन उपरांत शेष बचे रिक्त पद पर पदस्थापना की जायेगी।

मिलेगा एक अवसर

डीपीआई ने डीईओ को लिख पत्र में स्पष्ट किया है कि किसी कारणवश तय तिथि में शिक्षक काउसंलिंग में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं, तो अंतिम अवसर दिया जाएगा। इसके लिए 21 नवंबर 2025 की तिथि तय कर दी है। इस दिन सुबह 10 से 1.30 बजे तक ऐसे शिक्षकों को काउंसलिंग में शामिल किया जायेगा।

एक शिक्षक के कारण छह महीने करना पड़ा इंतजार

ई कैडर के 1478 ऐसे शिक्षक जिनका नाम प्राचार्य के पद पर पदोन्नति सूची में शामिल किया था,इनको पूरे छह महीने इंतजार करना पड़ गया। शिक्षक नारायण प्रकाश तिवारी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कैडर के लिए तय किए गए आंकड़ों पर आपत्ति जताई थी। मामले की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालती लड़ाई के चलते प्राचार्य बनने वाले शिक्षकों को लंबा इंतजार करना पड़ा है।

इन अधिकारियों को दी जानकारी

  • नोडल अधिकारी काउंसिलिंग।
  • समस्त जिला शिक्षा अधिकारी।
  • सहायक संचालक एमआईएस ।
  • समस्त संबंधित पदोन्नत प्राचार्य ई संवर्ग।



Tags:    

Similar News