CG Suicide News: पति से कहासुनी के बाद महिला ने लगाई फांसी, पंखे पर लटकती मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक महिला फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की लाश घर के सिलिंग पंखे पर लटकती मिली है. खाना बनाने की बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया था. जिस वजह महिला ने जान देदी.

Update: 2025-07-22 05:33 GMT

CG Suicide News

CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक महिला फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की लाश घर के सिलिंग पंखे पर लटकती मिली है. खाना बनाने की बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया था. जिस वजह महिला ने जान देदी.

मामला रायगढ़ जिले के कोतरा रोड स्थित अटल विहार कॉलोनी का है. मृतका की पहचान ममता साहू(30 वर्ष) के रूप में हुई है. ममता साहू अपने पति सतीश साहू के साथ अटल विहार कालोनी के एस ब्लॉक के कमरा नंबर-201 में रहती थी. दोनों की एक ढाई साल का बच्चा भी है. सतीश साहू मूलतः बिलासपुर जिले के जरोंधा गांव के रहने वाले है. जो बीते कुछ समय से अटल विहार कालोनी में रह रहे थे. सतीश साहू कैट जेसीबी कंपनी में काम करता है. 

21 जुलाई की सुबह की महिला का शव घर के कमरे में सिलिंग फैन से लटका मिला. उसने चुनरी से फांसी लगा ली. घटना के समय उसका पति और ढाई साल का बच्चा भी घर में मौजूद थे.  बताया जा रहा है दोनों पति पत्नी के बीच नाश्ता बनाने को लेकर विवाद हो गया था. 

सुबह पति पत्नी नाश्ता से बनाने की बात कहकर कमरे से बाहर चला गया था. जब कुछ देर बाद वो घर लौटा तो नाश्ता तैयार नहीं था. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. थोड़ी देर बाद उसने देखा कि ममता कमरे में नहीं है. जब वह दूसरे कमरे में गया तो ममता का शव फंदे से लटका हुआ मिला. उसने शव को नीचे उतारा लेकिन ममता की मौत हो गयी थी.

उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया गया है. आशंका जताई जा रही है महिला ने इसी वजह से आत्मह्त्या की है. हालाँकि यह स्पष्ट नहीं है. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है. 


Tags:    

Similar News