CG SIR NEWS: SIR बनाम लापरवाही: बिलासपुर के मतदाता का नाम भिलाई की मतदाता सूची में! SIR में गंभीर लापरवाही...
CG SIR NEWS: इसे लापरवाही कहें या फिर गंभीर चूक। SIR में बीएलओ द्वारा बरती गई लापरवाही का खामियाजा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी को भुगतना पड़ रहा है। विजय नेहरु नगर में निवास करते हैं। उनका नाम भिलाई नगर वार्ड क्रमांक 54 की मतदाता सूची में शामिल कर दिया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से इसकी जानकारी मांगे जाने पर इस बात का खुलासा हुआ है। हालांकि विजय ने राज्य निर्वाचन आयोग से दस्तावेजों के साथ शिकायत दर्ज करा दी है। सवाल यह उठ रहा है कि जिसने ऑनलाइन अपडेशन चेक नहीं किया है और बीएलओ के भरोसे पर बैठे हैं उनका क्या नाम। विजय के समान उनका नाम दूसरे शहर या गांव के वोटर लिस्ट में शामिल कर दिया होगा तब क्या होगा?
CG SIR NEWS: बिलासपुर लापरवाही कहें या फिर गंभीर चूक। SIR में बीएलओ द्वारा बरती गई लापरवाही का खामियाजा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी को भुगतना पड़ रहा है। विजय नेहरु नगर में निवास करते हैं। उनका नाम भिलाई नगर वार्ड क्रमांक 54 की मतदाता सूची में शामिल कर दिया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से इसकी जानकारी मांगे जाने पर इस बात का खुलासा हुआ है। हालांकि विजय ने राज्य निर्वाचन आयोग से दस्तावेजों के साथ शिकायत दर्ज करा दी है। सवाल यह उठ रहा है कि जिसने ऑनलाइन अपडेशन चेक नहीं किया है और बीएलओ के भरोसे पर बैठे हैं उनका क्या नाम। विजय के समान उनका नाम दूसरे शहर या गांव के वोटर लिस्ट में शामिल कर दिया होगा तब क्या होगा?
जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष विजय केशरवानी शहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नर्मदा नगर में निवास करते हैं। नगर निगम बिलासपुर के पूर्व पार्षद हैं। वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उन्हें बेलतरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था। लिहाजा वे बेलतरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। नामांकन फार्म से लेकर नामांकन के दौरान जमा किए जाने वाले दस्तावेजों में उनके निवास स्थान का पता नर्मदा नगर दर्ज है। नर्मदा नगर की मतदाता सूची में उनका और परिवार के सदस्यों का लगातार दर्ज होते आ रहा है। एसआईआर के तहत नर्मदा नगर से ही अपने अलावा परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी बीएलओ को दी थी। दस्तावेज भी जमा किया था। अब जबकि विजय ने जिला निर्वाचन कार्यालय से वोटर लिस्ट में अपने और परिवार के सदस्यों के नाम व स्टेटस की जानकारी देखी तो अचरज में पड़ गए। उनका नाम नर्मदा नगर की मतदाता सूची में नहीं है। परिवार के अन्य सदस्यों का नाम है। जब उन्होंने पतासाजी और ऑनलाइन स्टेटस देखा तो भिलाई नगर के वार्ड क्रमांक 54 की मतदाता सूची में बताया जा रहा है।
इस तरह सामने आई जानकारी
जिला निर्वाचन कार्यालय से मतदाता सूची में नाम को लेकर विजय ने जानकारी मांगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों ने जब ऑनलाइन अपडेट चेक किया तो एक एसएमएस आया। एसएमएस में इस तरह की जानकारी अंग्रेजी में दी गई है। एसएमएस में लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य की बीएलओ जी मोहन देवी (7063631198) द्वारा इस मानचित्रण की पुष्टि पहले ही प्रणाली में की जा चुकी है। पता: 65-भिलाई नगर, भाग: 89-भिलाई नगर सेक्टर-1 वार्ड 53/54, ईपीआईसी संख्या:- आरटीएन2117612 के अंतर्गत।
बड़ा सवाल बीएलओ ने किस आधार पर की पुष्टि
एसआईआर में बरती जा रही गड़बड़ी की परतें विजय के नाम से शुरू हुई गफलत से साफतौर पर नजर आने लगा है। दी जा रही सूचना में बीएलओ द्वारा उनके नाम की पुष्टि भिलाई नगर की मतदाता सूची में की जा रही है। बीएलओ ने किस आधार पर पुष्टि की है,यह भी समझ में आने लगा है। विजय केशरवानी बिलासपुर के नर्मदा नगर के निवासी हैं। नर्मदा नगर के बीएलओ को उन्होंने अपना और अपने परिवार के सदस्यों का फार्म भरकर जमा किया है। विजय सहित परिवार के सदस्यों के नाम भरे गए फार्म और नर्मदा नगर की मतदाता सूची में नाम की पुष्टि नर्मदा नगर के लिए नियुक्त किए गए बीएलओ के द्वारा दिया जाएगा ना कि भिलाई नगर की बीएलओ के माध्यम से इसकी पुष्टि की जाएगी। आयोग के सामने यह बड़ा सवाल है कि बिलासपुर नगर के नर्मदा नगर में रहने वाले विजय का नाम किस आधार पर और कैसे भिलाई नगर के वार्ड क्रमांक 54 के मतदाता सूची में शामिल कर लिया गया है।
क्या कहते हैं विजय
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विजय केशरवानी का कहना है कि अपने अलावा परिवार के सदस्यों के नाम फार्म जमाकर बीएलओ को दिया है। विजय कहते हैं कि वह पूर्व में पार्षद और मेयर इन कौंसिल सहित अविभाजित बिलासपुर ज़िले में युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष रह चुके हैं और बिलासपुर में ही निवासरत हैं। उनका नाम किन कारणों से भिलाई के मतदाता सूची में शामिल किया गया है यह जानकारी तो राज्य निर्वाचन आयोग के अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी ही बता पाएंगे। विजय ने बताया कि इस संबंध में गुरूवार को बिलासपुर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल से लिखित में शिकायत करेंगे और अपना नाम बिलासपुर के नर्मदा नगर के मतदाता सूची में शामिल करने की मांग करेंगे।