CG-शराब की रेट लिस्ट देखें: छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतें बढ़ी, जानिए 1 पव्वा और बियर खरीदने पर अब कितने रुपये देने होंगे?..

CG-Sharab ki rate list: शराब की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। शराब की कीमतें बढ़ने पर इसका सबसे ज्यादा भार शराबियों पर पड़ेगा...

Update: 2024-07-11 06:00 GMT
CG-शराब की रेट लिस्ट देखें: छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतें बढ़ी, जानिए 1 पव्वा और बियर खरीदने पर अब कितने रुपये देने होंगे?..
  • whatsapp icon

CG liquor rate list रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। शराब की कीमतें बढ़ने पर इसका सबसे बड़ा असर शराब प्रेमियों पर पड़ेगा। बढ़ी कीमतों के मुताबिक पव्वा से लेकर बंफर (बोतल) की खरीदी पर अब 10 रुपए से लेकर 200 रुपए तक ज्यादा देने पड़ रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछली सरकार के सभी टैक्स हटा कर नई नीति के तहत शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की मंजूरी दी है।

प्रदेश में पहले देशी शराब प्लेन का पव्वा 80 रुपये में मिलता था अब 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नए रेट के मुताबिक अब 90 रुपये पव्वा और बोतल 360 रुपए है। मसाला की कीमत 110 से बढ़कर 120 और बोतल 440, वहीं गोवा पव्वा की कीमत 100 से बढ़कर 110 रुपये है। बाकी अंग्रेजी पव्वे की बात करें तो ब्रांड देख-देखकर कीमतों में वृद्धि की गई है। नंबर वन और वोडका पव्वा अब 220 की बजाए 250 और बोतल 1000 रुपये में मिलेगा। रॉयल ग्रीन, मैजिक मूवमेंट पव्वा 250 और बोतल के लिए 100 रुपये देने होंग। वहीँ रॉयल स्टेज का पव्वा 230 से बढ़कर 260 रूपए है। बियर में भी ब्रांड के हिसाब से कीमतों को बढ़ाया गया है। नीचे देखें अंग्रेजी और देशी शराब की नई कीमतें...


नीचे देखें अंग्रेजी शराब की कीमतें


 


Tags:    

Similar News