CG Police News: धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ- सट्टा गिरोह पर कसा शिकंजा, दबिश देकर 6 लोगों को किया गिरफ्तार
CG Police News: छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने नशे और जुआ-सट्टा खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई (Dhamtari Crime News) की है. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापा मारते हुए जुआ-सट्टा खेलने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Dhamtari Crime News: धमतरी: छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने नशे और जुआ-सट्टा खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई (Dhamtari Crime News) की है. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापा मारते हुए जुआ-सट्टा खेलने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामला भखारा, अर्जुनी और सिटी कोतवाली थाना का है. दरअसल, एसपी धमतरी के निर्देश पर जिले की विभिन्न थाना पुलिस जुआ-सट्टा, अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है. इसी कड़ी में धमतरी पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो सट्टा एवं एक ताश जुआ खेलने वालों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने रामसगरी तालाब, धमतरी के पास दबिश दी जहाँ से अंकों के आधार पर रुपए-पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया. मामले में आरोपी कमलेश यादव पिता चंदू यादव (उम्र 39 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह थाना अर्जुनी पुलिस ने ग्राम मुजगहन, शिव मंदिर कला मंच के पास मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा जुआ खेलाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 6,000 का मोबाइल, 5,000 कैश और 11,000 रूपये का सामान जब्त किया है.
थाना भखारा पुलिस ने ग्राम गातापार, नया तालाब के पास छापा मार ताशपत्ती से काटपत्ती जुआ खेलते हुए 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. सूर्यकांत धृतलहरे( 25 वर्ष) , ज्वालामुखी(45 वर्ष), दुर्गेश कुमार(45 वर्ष) और दशरूराम निषाद(55 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 2,640 रूपये कैश मिली है. सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.