CG Patwari Arrested: पटवारी और ऑपरेटर गिरफ्तार, यूपी से अवैध धान लाकर खपाते थे मंडी में...

CG Patwari Arrested: छत्तीसगढ़ में अवैध धान बेचने वाले पटवारी और ऑपरेटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। दोनों यूपी से धान लाकर मंडी में खपा रहे थे।

Update: 2026-01-03 12:18 GMT

CG Patwari Arrested: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में अवैध धान खपाने वाले पटवारी और ऑपरेटर को पुलिस ने पकड़ा है। पूर्व में गिरफ्तार हुये दो आरोपियों के साथ मिलकर पटवारी और ऑपरेटर यूपी से लाये गये धान का विक्रय किये थे। गिरफ्तार पटवारी का नाम संजय सोनी 32 वर्ष और ऑपरेटर का नाम राजेश कुमार है। 

जानिए पूरा मामला

दरअसल, पूर्व में थाना सनावल में दर्ज अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं 318(4),61 (2) बीएनएस के प्रकरण में 2 आरोपियों आरोपी श्याम सुन्दर गुप्ता व उसके भाई शिवम् गुप्ता को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। 

जाँच के दौरान आरोपी श्याम सुंदर गुप्ता के मोबाइल को चेक करने पर पटवारी संजय सोनी व राजेश कुमार का अपराध में संलिप्ता पाई गई। दोनों आरोपियो को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिन्होने आरोपी श्याम सुन्दर गुप्ता के साथ मिलकर अवैध धान (यूपी) से लाकर छत्तीसगढ़ के खरीदी मंड़ी में अलग-अलग किसानों के खातो में बेच कर लाभ कमाते थे। 

आरोपी पटवारी संजय सोनी पिता नीलम सोनी 32 वर्ष सनावल थाना सनावल व आरोपी राजेश कुमार पिता जलदेव प्रसाद गुप्ता 39 वर्ष सा० तालकेश्वरपुर थाना सनावल को गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी

1. पटवारी संजय सोनी पिता नीलम सोनो उम्र 32 वर्ष सा० सनावल थाना सनावल, जिला बलरामपुर

2. राजेश कुमार पिता जलदेव प्रसाद गुप्ता उम्र 39 वर्ष सा० तालकेश्वरपुर थाना सनावल, जिला बलरामपुर

Tags:    

Similar News