CG News: 10 लाख का गबन, रिटायरमेंट के 9 दिन पहले ही प्राचार्य सस्पेंड, क्लर्क पर भी लगे आरोप

CG News: जनभागीदारी समिति के फंड में गड़बड़ी और बैंक खातों को ठीक ढंग से मेंटेन ना कर पाने के आरोप में रिटायरमेंट से ठीक 9 पहले सस्पेंड कर दिया गया है।

Update: 2024-11-21 05:43 GMT

CG News: कवर्धा। जरा अंदाज लगाइए कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने पोस्ट रिटायरमेंट को लेकर प्लान बना रहा हो,घर परिवार के सदस्यों के बीच बैठकर अपनी योजना को अमलीजामा पहनाने का काम कर रहा हो, और इसी बीच सस्पेंशन लेटर थमा दिया जाए।

जी हां। कुछ ऐसा ही वाकया आचार्य पंथ श्री गंधमुनि नाम साहब पीजी कॉलेज कवर्धा के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीएस चौहान के साथ हुआ है। जनभागीदारी समिति के फंड में गड़बड़ी और बैंक खातों को ठीक ढंग से मेंटेन ना कर पाने के आरोप में रिटायरमेंट से ठीक 9 पहले सस्पेंड कर दिया गया है। यह आदेश कमिश्नर हायर एजुकेशन रायपुर से जाारी किया गया है। 30 नवंबर को उनका रिटायरमेंट ड्यू है।

कमिश्नर हायर एजुकेशन द्वारा जारी निलंबन आदेश में आरोप लगाया गया है कि प्रभारी प्राचार्य डॉ. चौहान ने कॉलेज के जनभागीदारी मद में जमा 50 लाख रुपए का गबन किया है। यही नहीं बैंक खातों को मेंटेन करने में भी लापरवाही बरती है।

जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि शैक्षणिक सत्र  2021-22 से आज तक बीते चार साल के दौरान जनभागीदारी समिति के बैंक अकाउंट में कुल 84 लाख रुपये जमा होना था। इसके बदले 54 लाख रुपये ही जमा किया गया है। शेष राशि का गबन कर लिया गया है। जांच रिपोर्ट में 29 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई है। 11 नवंबर 2024 की स्थिति में मात्र 90 हजार रुपए ही बैंक अकाउंट में बैलेंस बता रहा है। यह राशि कालेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स से ली जाती है। यह राशि इनके वेलफेयर में काम आता है।

क्लर्क के खिलाफ FIR

बैंक खातों के संधारण में लापरवाही बरतने और जनभागीदारी समिति के फंड में गबन के आराेप में कालेज प्रबंधन ने सहायक ग्रेड- 2 प्रमोद वर्मा के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के साथ ही एफआईआर की मांग की है।

Similar News