CG News: TI लाइन अटैच: शराब कोचिए को बिना कार्रवाई छोड़ने के मामले में टीआई को SSP ने किया लाइन अटैच
CG News: शराब कोचिए को पकड़ कर दो आरक्षकों ने बिना कार्रवाई के रिश्वत लेकर छोड़ दिया था। मामले में एसएसपी ने दोनो आरक्षकों को निलंबित कर दिया था। अब अधीनस्थ स्टाफ पर नियंत्रण नहीं रख पाने के चलते रतनपुर टीआई नरेश चौहान को भी लाइन अटैच कर दिया गया है।
CG News: बिलासपुर। थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध शराब पकड़ कर कोचिए से रकम लेकर बिना कार्यवाही छोड़ने के मामले में रतनपुर टीआई नरेश चौहान को एसएसपी रजनेश सिंह ने लाइन अटैच कर दिया है। बता दे इस मामले में शुक्रवार को दोनों दोषी आरक्षकों को एसएसपी ने निलंबित कर कोटा एसडीओपी को प्राथमिक जांच के लिए निर्देशित किया था। अब थाने के स्टाफ पर नियंत्रण नहीं रख पाने के चलते टीआई पर भी कार्यवाही की गई है।
रतनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम पिछले सोमवार को कुंआजती गांव पहुंचे थे। वहां पर आरक्षकों ने एक शराब कोचिए को 50 लीटर शराब के साथ पकड़ लिया। दोनों आरक्षक शराब जब्त कर कोचिए को थाने ला रहे थे। रास्ते में उन्होंने 40 हजार और शराब लेकर कोचिए को छोड़ दिया। इसके बाद आरक्षकों ने दूसरे कोचिए से संपर्क किया। कोचिए को शराब देकर आरक्षकों ने रुपये लिए। कोचिए को शराब देने के बाद आरक्षक लौट गए। इधर गांव के लोगों ने पोड़ी के जंगल से शराब लेकर जा रहे युवकों को पकड़ लिया। उन्होंने युवकों से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। तब गांव के लोगों ने युवकों को पुलिस के हवाले करने की तैयारी कर ली।
इसी बीच किसी ने गांव के लाेगों पूरा मामला गांव में ही सुलझा लेने की समझाईश दी। तब मंगलवार की रात गांव में पंचायत बुलाई गई। इसमें गांव के प्रमुख लोगों के साथ सरपंच, उपसरपंच और पंच शामिल हुए। पंचों ने दोनों आरक्षकों को गांव में बुलाया। तब दोनों आरक्षक गांव आने के लिए आनाकानी कर रहे थे। जब गांव के लाेगों ने अधिकारियों के पास शिकायत करने की बात कही तब दोनों आरक्षक गांव पहुंचे। उन्होंने गांव के लोगों से माफी मांगी। इसके बाद गांव के लोगों ने दोनों आरक्षकों इस तरह की हरकत नहीं करने की समझाईश दी थी। इधर दो दिन बाद मामला सामने आ गया। एसएसपी रजनेश सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों आरक्षकों निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही कोटा एस आप नूपुर उपाध्याय को मामले की प्राथमिक जांच के लिए निर्देशित किया था। इसी मामले में रतनपुर टीआई नरेश चौहान को लाइन अटैच कर दिया गया है।
SSP द्वारा जारी आदेश में यह सब
एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 20 अगस्त की रात्रि 10:30 बजे जिले के समस्त एडिशनल एसपी, उप पुलिस अधीक्षक, थाना,चौकी प्रभारियों की बैठक में यह स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया था कि थाना प्रभारी अधीनस्थ अधीनस्थ स्टाफ का अनुशासन उच्च दर्जे का हो इसका ध्यान रखेंगे। इसके अलावा अनुशासनहीनता को हतोत्साहित करेंगे। 26 अगस्त को थाना रतनपुर के आरक्षक संजय खांडे और आरक्षक सुदर्शन मरकाम द्वारा सादी वर्दी में थाना प्रभारी को संज्ञान में लाए बिना शराब रेड कर बिना करवाई छोड़ दिया गया, जो थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा अधीनस्थों पर नियंत्रण के अभाव को दर्शाता है। अतः निरीक्षक नरेश चौहान को तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र बिलासपुर संबद्ध किया जाता है।